ICAI CA Inter Exam Form 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म सितंबर सत्र के लिए जारी,20 जुलाई आवेदन की लास्ट डेट

आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट सितंबर सत्र के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार इसे लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।

छात्र 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ 23 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | July 8, 2024 | 11:02 AM IST

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) ने सितंबर 2024 सत्र के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जारी कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर ICAI CA सितंबर 2024 परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024 तक है।

आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण की समय सीमा समाप्त होने के बाद छात्र 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ 23 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए आईसीएआई करेक्शन विंडो 24 जुलाई से 26 जुलाई के बीच खोलेगा।

ICAI CA 2024: परीक्षा तिथि

आईसीएआई ने सितंबर 2024 के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी हैं। सितंबर 2024 सत्र के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 12, 14 और 17 सितंबर और ग्रुप 2 के लिए 19, 21 और 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

ICAI CA 2024: आवेदन शुल्क

आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट सितंबर 2024 की परीक्षा के परीक्षा फॉर्म फीस एक ग्रुप के लिए 1500 रुपये और दोनों ग्रुपों के लिए 2700 रुपये है।

ICAI CA 2024: एडमिट कार्ड

आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट सितंबर सत्र के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार इसे लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।

Also read CLAT 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 15 जुलाई से पंजीकरण शुरू

ICAI CA Inter September 2024: आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं।
  • यूजर नेम और पासवर्ड के साथ साइन इन करें
  • अब आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • इसके बाद दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म को सेव करें और कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट ले लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]