IBPS PO Prelims Admit Card 2024: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ibps.in पर जल्द, परीक्षा तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | October 7, 2024 | 01:54 PM IST | 1 min read

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 19 और 20 अक्टूबर को किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

आईबीपीएस पीओ भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 4,455 पदों को भरा जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से जल्द ही आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद पंजीकृत उम्मीदवार आईपीबीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।

आईबीपीएस पीओ 2024 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 19 और 20 अक्टूबर को किया जाएगा। पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। इसके बिना कैंडिडेट को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर या पंजीकरण संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। नोटिस में कहा गया कि, आईबीपीएस एडमिट कार्ड के अलावा उम्मीदवारों के लिए परीक्षा निर्देश और दिशा-निर्देशों का विवरण देने वाली सूचना पुस्तिकाएं भी उपलब्ध कराएगा।

Also read IBPS Clerk Prelims Score Card 2024: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड ibps.in पर जारी, डाउनलोड करें

IBPS PO Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • “सीआरपी-पीओ/एमटी” पर क्लिक करें, एक नया पेज दिखाई देगा।
  • अब “प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी-XIV” पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा।
  • “IBPS PO/MTs-XIV प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर” पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर व पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आईबीपीएस पीओ 2024 प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कैंडिडेट प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

IBPS Clerk Mains Admit Card 2024: क्लर्क परीक्षा 13 अक्टूबर को

इससे पहले, आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर को आयोजित होगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से भाग लेने वाले बैंकों में 4,455 प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी और 6,148 क्लर्क की रिक्तियां भरी जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर जाएं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]