IB ACIO Result 2024: आईबी एसीआईओ टियर-1 लिखित परीक्षा का परिणाम mha.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें
आईबी एसीआईओ 2024 टियर-1 परीक्षा जनवरी माह में आयोजित की गई थी। टियर-1 एग्जाम में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही टियर-2 परीक्षा में शामिल होंगे।
Abhay Pratap Singh | March 29, 2024 | 03:13 PM IST
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-2 (IB ACIO) पद पर भर्ती के लिए टियर-1 लिखित परीक्षा का परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आईबी एसीआईओ टियर-1 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
IB ACIO टियर 1 लिखित परीक्षा 2024 का आयोजन 17 और 18 जनवरी को किया गया था। आईबी एसीआईओ टियर-1 चयन सूची में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार ही टियर-2 परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे। आईबी एसीआईओ चरण-2 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 995 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आईबी एसीआईओ पदों पर उम्मीदवारों का चयन टियर-1 एग्जाम, टियर-2 एग्जाम और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Also read SSC JE 2024 Recruitment: एसएससी जेई भर्ती के लिए आवेदन ssc.gov.in शुरू, 18 अप्रैल लास्ट डेट
इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर चरण-2 परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड से संबंधित सूचना दी जाएगी। आईबी एसीआईओ टियर-2 हाल टिकट 2024 में परीक्षा की तारीख, समय, परीक्षा केंद्र और निर्देश जैसी जानकारी अभ्यर्थी देख सकेंगे।
आईबी एसीआईओ टियर-2 एग्जाम में वर्णनात्मक (डिस्क्रिप्टिव टाइप) प्रश्न पूछे जाएंगे। आईबी एसीआईओ टियर 2 परीक्षा की अवधि 60 मिनट है। पेपर कुल 50 अंकों का होगा, वहीं आईबी टियर-2 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। इसके अलावा IB ACIO टियर-3 में व्यक्तिगत साक्षात्कार को शामिल किया गया है, जो कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
IB ACIO Result 2024: डाउनलोड करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से आईबी एसीआईओ रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, ‘WHAT'S NEW’ सेक्शन पर विजिट करें।
- इसके बाद IB ACIO Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर आईबी एसीआईओ परिणाम 2024 पीडीएफ दिखाई देगा।
- उम्मीदवार इसमें दिए गए लिंक को सर्च करें।
- आईबी एसीआईओ 2024 टियर-1 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- कैंडिडेट अपना रोल नंबर जांचें और इसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें