SSC JE 2024 Recruitment: एसएससी जेई भर्ती के लिए आवेदन ssc.gov.in शुरू, 18 अप्रैल लास्ट डेट

Saurabh Pandey | March 29, 2024 | 12:01 PM IST | 1 min read

एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा 4 से 6 जून तक आयोजित की जाएगी। पेपर 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार पेपर 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

एसएससी जेई भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी जेई भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पदों के लिए जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी जेई भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2024 रात 11 बजे तक है। उम्मीदवार 19 अप्रैल तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद 22 और 23 अप्रैल तक आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए विंडो खोली जाएगी।

ssc JE 2024 रिक्तियों का विवरण

एसएससी जेई भर्ती 2024 के माध्यम से आयोग ने विभिन्न विभागों के तहत लगभग 968 रिक्तियों को भरने की घोषणा की है।

SSC JE 2024 Official Website आवेदन शुल्क

एसएससी जेई (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। जबकि, अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) से संबंधित उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

SSC JE Salary वेतन

एसएससी जेई पद ग्रुप बी गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय है। चयनित उम्मीदवारों को वेतन पैकेज 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के मुताबिक होगा। उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक वेतन मिलेगा।

Also read SSC GD Constable Admit Card: एसएससी जीडी कांस्टेबल री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, 30 मार्च को परीक्षा

SSC JE Recruitment 2024 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एसएससी जेई भर्ती 2024' लिंक देखें।
  • नई विंडो पर, खुद को पंजीकृत करने के लिए विवरण दर्ज करें।
  • एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, फिर से लॉगिन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।
  • अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications