SSC GD Constable Admit Card: एसएससी जीडी कांस्टेबल री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, 30 मार्च को परीक्षा

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी, इससे पहले परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

एसएससी इस भर्ती के जरिए 26,146 पदों को भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी इस भर्ती के जरिए 26,146 पदों को भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 26, 2024 | 10:12 AM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल री-एग्जाम परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफलमैन (जीडी) भर्ती के लिए 30 मार्च को पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर उपलब्ध है।

एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2024 का आयोजन इससे पहले 20 फरवरी से 7 मार्च तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। आयोग द्वारा 16,185 उम्मीदवारों के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दोबारा आयोजन किया जाएगा।

आयोग ने जारी सूचना में बताया कि, “जिन उम्मीदवारों ने कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, पटना, देहरादून, डिब्रूगढ़, रूड़की, ईटानगर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हजारीबाग, मेरठ, अहमदाबाद, नई दिल्ली और गया स्थित परीक्षा केंद्रों में उपस्थित हुए थे, उनके लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 दोबारा आयोजित की जाएगी।”

SSC GD Constable Re-Exam Admit Card: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए SSC GD Constable Re-Exam Admit Card Direct Link से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर जाएं।
  • Homepage पर शीर्ष पर दिए गए 'STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR CONSTABLE (GD)' पर क्लिक करें।
  • अब यहां अपना लॉगिन क्रेडेंसियल जैसे विवरण दर्ज करें।
  • परीक्षा के लिए SSC GD Constable Admit Card स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसमें उल्लिखित अपनी डिटेल की जांच कर प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

Also readSSC JE 2024 Notification: एसएससी जेई भर्ती के लिए ssc.gov.in पर जारी की जाएगी अधिसूचना, जून में होगी परीक्षा

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 81 पालियों में आयोजित होगी। एसएससी जीडी 2024 भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 26,146 रिक्तियां भरी जाएंगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 समाप्त होने के बाद अप्रैल माह के पहले सप्ताह में उत्तर कुंजी जारी की जा सकती है। आंसर की के खिलाफ उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का मौका भी दिया जाएगा। इसके बाद आयोग द्वारा एसएससी कांस्टेबल जीडी फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications