आईआईएम इंदौर द्वारा आईपीएमएटी 2024 एग्जाम भारत के 36 परीक्षा शहरों में 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | March 29, 2024 | 02:47 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (आईआईएम इंदौर) ने पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (आईपीएमएटी 2024) के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimidr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आईपीएमएटी 2024 पंजीकरण के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 4,130 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/ एसटी श्रेणी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 2,065 रुपये जमा करना होगा।
आईपीएमएटी 2024 परीक्षा 23 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। आईपीएमएटी प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन देश भर के 36 परीक्षा शहरों में किया जाएगा। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी।
Also readJIPMAT 2024 Exam: जेआईपीएमएटी पंजीकरण questions.nta.ac.in/JIPMAT पर शुरू, एग्जाम शेड्यूल जानें
एजुकेशन क्वालिफिकेशन - आवेदन के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। वहीं, वर्ष 2022, 2023 में कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। इसके अलावा 2024 में कक्षा 12वीं की पढ़ाई करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा- जिन उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2004 को या उसके बाद हुआ है, वे परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्ग जैसे एससी, एसटी व अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
आईआईएम इंदौर के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आईपीएमएटी परीक्षा में वर्बल एबिलिटी और क्वान्टिटेटिव एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।