Abhay Pratap Singh | September 13, 2025 | 12:08 PM IST | 2 mins read
इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (MHA) की ओर से आईबी एसीआईओ टियर 1 परीक्षा 2025 (IB ACIO Tier 1 Exam 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड में उम्मीदवार अपना नाम व फोटो, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम सहित अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 के लिए टियर 1 एग्जाम 16, 17 और 18 सितंबर, 2025 को प्रत्येक दिवस में तीन पालियों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा। इसके बिना उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंटेलिजेंस ब्यूरो में एसीआईओ ग्रेड-2/ एग्जिक्यूटिव के कुल 3,717 पदों को भरा जाएगा। आईबी एसीआईओ चयन प्रक्रिया में टियर-1 और टियर-2 परीक्षा को शामिल किया गया है। दोनों चरणों में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। तीनों चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेंगे।
आईबी एसीआईओ टियर 1 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रश्नपत्र में करंट अफेयर, जनरल स्टडी, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग/लॉजिकल एप्टीट्यूड और अंग्रेजी सेक्शन से 20-20 प्रश्न तथा कुल मिलाकर 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा 1 घंटे की अवधि के लिए निर्धारित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: