Abhay Pratap Singh | September 4, 2025 | 07:39 PM IST | 2 mins read
बीपीएससी एलडीसी मेन्स 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा।
नई दिल्ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने विज्ञापन संख्या-43/2025 के अंतर्गत लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) मुख्य परीक्षा 2025 का कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, बीपीएससी एलडीसी मुख्य 2025 परीक्षा 20 सितंबर को दो पालियों में कराई जाएगी।
बीपीएससी एलडीसी मेन्स एग्जाम शेड्यूल 2025 के अनुसार, “प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक कराई जाएगी, जिसमें हिंदी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरी पाली की परीक्षा सामान्य ज्ञान विषय पर आधारित होगी, जो दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।”
आयोग ने आधिकारिक नोटिस में कहा कि, “निम्न वर्गीय लिपिक (मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा) के लिए ई प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा शुरू होने की निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पहले उपलब्ध करा दी जाएगी। जिसे उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे।”
Also readBIHAR: डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालयों में 1800 पदों पर होगी भर्ती, विभाग से मिली स्वीकृति
बिहार लिपिक भर्ती 2025 मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। बीपीएससी ने कहा कि, उम्मीदवारों को किसी भी स्थिति में डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से बीपीएससी कार्यालय पटना में लोवर डिवीजन क्लर्क के कुल 26 रिक्त पदों को भरा जाएगा। बीपीएससी एलडीसी चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन को शामिल किया गया है। अधिक जानकारी के लिए बीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे सारणी में बीपीएससी लोवर डिवीजन क्लर्क 2025 मुख्य परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:
बीपीएससी एलडीसी परीक्षा तिथि 2025 | ||
---|---|---|
परीक्षा तिथि एवं दिन | प्रथम पाली का समय और विषय | द्वितीय पाली का समय और विषय |
20 सितंबर, 2025 (शनिवार) | सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक हिंदी | दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक सामान्य ज्ञान |