MP News: मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों के 1.50 लाख शिक्षकों को मिलेगा ‘चौथा वेतनमान’ का लाभ, सीएम ने की घोषणा

Press Trust of India | September 5, 2025 | 06:45 PM IST | 2 mins read

मुख्यमंत्री ने पहली से आठवीं कक्षा के 55 लाख बच्चों के लिए स्कूल की पोशाक खरीदने के लिए उनके खातों में 330 करोड़ रुपए भी हस्तांतरित किए।

भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025 में सीएम मोहन यादव और राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शिक्षकों को सम्मानित किया। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/सीएम मोहन यादव)
भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025 में सीएम मोहन यादव और राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शिक्षकों को सम्मानित किया। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/सीएम मोहन यादव)

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के सरकारी स्कूलों के लगभग 1.50 लाख शिक्षकों को ‘चौथा वेतनमान’ का लाभ देने की घोषणा की है, जिसके लिए सालाना 117 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री ने 5 सितंबर को राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस कार्यक्रम में उन्होंने 55 लाख बच्चों के लिए स्कूल की पोशाक खरीदने हेतु 330 करोड़ रुपए भी हस्तांतरित किए।

मंत्रिपरिषद में लाया जाएगा प्रस्ताव -

सीएम ने कहा, “सरकार सहायक शिक्षकों, शैक्षणिक संवर्ग के वरिष्ठ शिक्षकों, नए शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक शिक्षकों और माध्यमिक शिक्षकों को चौथा वेतनमान देगी। इससे राज्य के 1.50 लाख शिक्षकों को लाभ होगा।” इसके लिए मंत्रिपरिषद में प्रस्ताव लाया जाएगा और शिक्षकों को 2025-26 से चौथे वेतनमान का तोहफा मिलेगा।

सरकार पर 117 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार -

उन्होंने कहा कि इससे सरकार पर 117 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने पहली से आठवीं कक्षा के 55 लाख बच्चों के लिए स्कूल की पोशाक खरीदने के लिए उनके खातों में 330 करोड़ रुपए भी हस्तांतरित किए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सांदीपनि विद्यालय खोले जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों के बच्चों का शैक्षणिक परिणाम निजी स्कूलों के बच्चों से बेहतर रहा है। यह पिछले 15 वर्षों का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है।

Also readNational Teachers' Awards 2025: शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति ने शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय परंपरा में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा, “प्राचीन काल में गुरु भावी शासकों का निर्माण करते थे। महर्षि विश्वामित्र भगवान राम और लक्ष्मण को अपने साथ ले गए और उन्हें शस्त्र और शास्त्रों का ज्ञान देकर राक्षसों का नाश किया। इसी प्रकार, कंस का वध करने के बाद, भगवान श्रीकृष्ण उज्जैन में महर्षि सांदीपनि के आश्रम पहुंचे और कई दिव्य लीलाएं कीं।”

शिक्षक दिवस 2025 -

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि उनके जन्मदिन को मनाने के बजाय, शिक्षकों के योगदान को याद करने के लिए इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। तब से, देश में 5 सितंबर को शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मोहन यादव ने भी इस अवसर पर कई शिक्षकों को सम्मानित किया।

समाज में शिक्षकों का होना चाहिए सम्मान -

शिक्षकों को चौथा वेतनमान देने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष छत्रवीर सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है और इस कदम से राज्य के शिक्षकों को काफी लाभ होगा। राज्यपाल ने कहा, "शिक्षकों को स्कूल में और अभिभावकों को घर पर बच्चों को अनुशासित करना चाहिए। इससे बच्चों के मन में बड़ों के प्रति सम्मान की भावना पैदा होगी। समाज में शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए।"

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications