HPU MAT 2024: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मई तक बढ़ी

एचपीयू एमएटी 2024 के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट https://www.hpuniv.ac.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

HPU MAT 2024 एग्जाम डेट की अभी तक घोषणा नहीं की गई है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
HPU MAT 2024 एग्जाम डेट की अभी तक घोषणा नहीं की गई है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | May 10, 2024 | 06:14 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (एचपीयू) की ओर से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (एचपीयू एमएटी 2024) के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 25 मई तक एचपीयू एमएटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एचपीयू एमएटी 2024 आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट hpuniv.ac.in पर जाकर कैंडिडेट ऑनलाइन माध्यम में भर सकते हैं। इससे पहले एचपीयू एमएटी 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 8 मई थी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक HPU MAT 2024 परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

एचपीयू एमएटी 2024 प्रवेश परीक्षा में सफल कैंडिडेट हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल (एचपीयूबीएस) और एचपी विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के एमबीए कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए कैंडिडेट हेल्पलाइन नंबर 0177-2831653 संपर्क कर सकते हैं।

Also readHPU MAT 2024 Registration: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण किया शुरू

HPU MAT 2024: शैक्षणिक योग्यता

एचपीयूबीएस में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशयल वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

HPU MAT 2024: आयु सीमा

आवेदन के लिए सामान्य वर्ग की महिला कैंडिडेट की अधिकतम आयु 28 वर्ष और पुरुष आवेदकों के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग की फीमेल कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा 29 वर्ष और मेल कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष है।

Himachal Pradesh University Management Aptitude Test: आवेदन शुल्क

HPU MAT 2024 परीक्षा पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। HPU MAT 2024 की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में एचपीयू एमएटी 2024 आवेदन शुल्क विवरण देख सकते हैं:

कैटेगरीसब्सिडी सीटों के लिएनॉन-सब्सिडी वाली सीटों के लिएदोनों के लिए (सब्सिडी और नॉन-सब्सिडी)

सामान्य

1,000 रुपये

1,000 रुपये

1,500 रुपये

सुरक्षित

500 रुपये

500 रुपये

750 रुपये

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications