Abhay Pratap Singh | April 26, 2024 | 08:22 AM IST | 2 mins read
एचपीयू एमएटी 2024 प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 8 मई 2024 है।
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एचपीयू एमएटी 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hpuniv.ac.in और admissions.hpushimla.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा एचपीयू एमएटी 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 मई निर्धारित की गई है। एचपीयू एमएटी 2024 के माध्यम से अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल (एचपीयूबीएस) और एचपी विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश ले सकेंगे। किसी भी सहायता के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 0177-2831653, 2830938 और मेल आईडी hpubsdirector@gmail.com व dirhpubs@hpuniv.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों में किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी के लिए स्नातक में योग्यता अंक 45% तय की गई है। स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
एमपीयू एमएटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2024 से शुरू की गई है। एचपीयू-मैट 2024 शिमला, सोलन, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, ऊना, पालमपुर और नालागढ़ में आयोजित किया जाएगा। नोटिस में कहा गया कि एचपी विश्वविद्यालय किसी भी समय किसी भी केंद्र को रद्द कर सकता है।
एचपीयू एमएटी पेपर में चार खंड जनरल नॉलेज, इंग्लिश लैंग्वेज स्किल, रिजनिंग एंड न्यूमेरिकल स्किल और बिजनेस एनवायरमेंट अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सेक्शन में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे। एचपीयू एमएटी 2024 में उत्तीर्ण छात्रों को समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।