Santosh Kumar | April 25, 2024 | 04:26 PM IST | 2 mins read
एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। दो विषयों में 33 अंक न लाने वाले छात्र फेल माने जाएंगे।
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एचपीबीओएसई), धर्मशाला 29 अप्रैल को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस साल, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की थी।
एचपी बोर्ड 12वीं चेक करने के लिए उम्मीदवार लिंक एक्टिवेट होने के बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे। परीक्षा देने वाले सभी छात्र रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे। अगर किसी कारण से वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो आप डिजीलॉकर से भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
इसके लिए आपको DigiLocker पर अकाउंट बनाना होगा। छात्र HPBOSE 12th Result 2024 मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं। इसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे।
एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। दो विषयों में 33 अंक न लाने वाले छात्र फेल माने जाएंगे। अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में बहुत कम अंकों से फेल हो गया है तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकता है। इसके अलावा अगर किसी छात्र को रिजल्ट घोषित होने के बाद अपने अंकों पर आपत्ति है तो ऐसी स्थिति में वह अपनी कॉपी दोबारा चेक करवा सकता है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से एचपीबीओएसई 12वीं परिणाम 2024 की जांच कर सकेंगे-