HPSC ADO Recruitment 2025: हरियाणा कृषि विकास अधिकारी के 785 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन

हरियाणा एडीओ भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल - 6 के तहत 35400 रुपए से लेकर 112,400 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

एचपीएससी एडीओ भर्ती 2025 नोटिफिकेशन hpsc.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 5, 2025 | 10:49 AM IST

नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से राज्य में कृषि विकास अधिकारी (ADO) के 785 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज यानी 5 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से एचपीएससी एडीओ 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा कृषि विकास अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त, 2025 है। आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि (एग्रीकल्चर) में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, कक्षा 10वीं तक संस्कृत या हिंदी या 10+2/बीए/एमए में हिंदी एक विषय के रूप में होना चाहिए।

एचपीएससी एडीओ भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और आधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हरियाणा एडीओ भर्ती अधिसूचना 2025 जांच सकते हैं।

Also read JSSC Recruitment 2025: जेएसएससी माध्यमिक आचार्य भर्ती एप्लीकेशन करेक्शन का कल अंतिम दिन, जानें प्रक्रिया

हरियाणा के सभी बेंचमार्क पीडब्ल्यूबीडी (न्यूनतम 40% दिव्यांगता वाले) के लिए आवेदन निःशुल्क है। हरियाणा के डीईएसएम अभ्यर्थी जो यूआर श्रेणी से संबंधित हैं तथा अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए फीस 1,000 रुपए है। हरियाणा की महिला उम्मीदवारों और रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को 250 रुपए शुल्क देना होगा।

हरियाणा कृषि विकास अधिकारी चयन प्रक्रिया में स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और साक्षात्कार चरण को शामिल किया गया है। हरियाणा एडीओ भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल - 6 के तहत 35400 रुपए से लेकर 112,400 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Haryana ADO Vacancy 2025: आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एचपीएससी एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • एचपीएससी की वेबसाइट hpsc.gov.in पर विजिट करें।
  • कृषि विकास अधिकारी भर्ती 2025 पर लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • कैंडिडेट फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]