Santosh Kumar | August 3, 2025 | 11:30 AM IST | 2 mins read
उम्मीदवार आवेदन पत्र में नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर सभी गलत प्रविष्टियों को सुधार सकते हैं।
नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक के 1373 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। पंजीकृत अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार करने का अवसर दिया गया है। इस सुधार प्रक्रिया की अंतिम तिथि कल, 4 अगस्त 2025 है। जिन अभ्यर्थियों के भरे हुए आवेदन पत्र में कोई त्रुटि है, वे आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in से सुधार कर सकते हैं।
उम्मीदवार आवेदन पत्र में नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर सभी गलत प्रविष्टियों को सुधार सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से उम्मीदवार संशोधन कर सकते हैं।
यदि एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी अपने आरक्षण वर्ग को अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में संशोधित करते हैं तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी को संशोधित वर्ग के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा, यदि कोई द्विव्यांग अभ्यर्थी क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत द्विव्यांग श्रेणी से स्वयं को अलग कर लेता है, तो उक्त अभ्यर्थी को संशोधित श्रेणी के लिए अनुमानित परीक्षा शुल्क की राशि में अंतर का भुगतान करना होगा।
संशोधन के बाद अंतर राशि का भुगतान न करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। संशोधन की तिथि के बाद किसी भी प्रविष्टि में सुधार का कोई दावा मान्य नहीं होगा। परीक्षा प्रक्रिया केवल भरे गए आवेदन के आधार पर ही पूरी की जाएगी।
आयोग ओएमआर आधारित परीक्षा (ओएमआर) / कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित करेगा और यदि किसी विषय की परीक्षा अलग-अलग समूहों में ली जाती है, तो उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को सामान्यीकृत किया जाएगा।
सीबीटी के आधार पर, उम्मीदवारों की मेरिट सूची उनके अंकों के सामान्यीकृत अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी और परिणाम प्रकाशन के बाद, उन्हें केवल सामान्यीकृत अंक ही दिए जाएँगे। परीक्षा एक चरण में आयोजित की जाएगी।
चयन प्रक्रिया में, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और अंतिम मेरिट सूची के आधार पर किया गया। उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट मेंस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर देख सकते हैं।
Santosh Kumar