BBOSE Class 10 Admit Card 2025: बीबोस कक्षा 10 जून और दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड bboseonline.com पर जारी

Santosh Kumar | November 27, 2025 | 01:50 PM IST | 1 min read

नोटिफिकेशन के मुताबिक, बीबोस क्लास 10 के थ्योरी एग्जाम 15 से 23 दिसंबर तक होंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम तय डिस्ट्रिक्ट एग्जाम सेंटर पर होंगे।

बीबोस क्लास 10 के थ्योरी एग्जाम 15 से 23 दिसंबर तक होंगे। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीबोस क्लास 10 के थ्योरी एग्जाम 15 से 23 दिसंबर तक होंगे। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (बीबोस) ने जून और दिसंबर एग्जाम के लिए क्लास 10 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बीबोस क्लास 10 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट bboseonline.com पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। क्लास 10 के लिए प्रथम माध्यमिक (जून 2025) और द्वितीय माध्यमिक (दिसंबर 2025) बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम 6 से 9 दिसंबर तक होंगे।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, बीबोस क्लास 10 के थ्योरी एग्जाम 15 से 23 दिसंबर तक होंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम तय डिस्ट्रिक्ट एग्जाम सेंटर पर होंगे। थ्योरी एग्जाम के लिए, हर डिविजनल हेडक्वार्टर डिस्ट्रिक्ट में एग्जाम सेंटर तय किए गए हैं।

प्रमण्डल मुख्यालय जिला में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर उस प्रमण्डल के सभी जिलों के अध्ययन केंद्रों के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। छात्र प्रमण्डल मुख्यालय जिला के निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्रों पर सैद्धान्तिक परीक्षा में सम्मिलित हों।

Also readBoard Exam Date Sheet 2026 LIVE: झारखंड बोर्ड टाइम टेबल जारी; बिहार, हरियाणा की डेट शीट भी बहुत जल्द

BBOSE Class 10 Admit Card 2025: स्क्राइब के संबंध में निर्देश

जारी अधिसूचना के अनुसार, स्टडी सेंटर कोऑर्डिनेटर सभी कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे, उन पर साइन करेंगे और सभी स्टूडेंट्स को बांटेंगे ताकि वे बिना किसी परेशानी के प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम दे सकें।

स्टडी सेंटर कोऑर्डिनेटर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दिव्यांग कैंडिडेट्स को स्क्राइब सुविधा दी जाएगी। दिव्यांग कैंडिडेट्स अपना स्क्राइब भी ला सकते हैं।

जो कैंडिडेट स्क्राइब का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें हर घंटे 20 मिनट का कम्पेनसेटरी टाइम अलाउंस मिलेगा। स्क्राइब पाने के लिए, दिव्यांग लोगों को परीक्षा शुरू होने से एक हफ़्ते पहले संबंधित डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर को एक एप्लीकेशन देनी होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications