CDAC C-CAT 2026: सीडैक सी कैट पंजीकरण cdac.in पर शुरू, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट जानें

Saurabh Pandey | November 27, 2025 | 02:41 PM IST | 1 min read

सीडैक भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का एक प्रमुख संगठन है। जो सी-कैट परीक्षा आयोजित करता है।

सीडैक की स्थापना 1988 में हुई थी, तब से यह कई पीढ़ियों के सुपर कंप्यूटरों का निर्माण कर रहा है। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीडैक की स्थापना 1988 में हुई थी, तब से यह कई पीढ़ियों के सुपर कंप्यूटरों का निर्माण कर रहा है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कंप्यूटराइज्ड कॉमन एडमिशन टेस्ट (C-CAT) 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

C-CAT उन सभी इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस छात्रों के लिए एक शानदार मौका है, जो एडवांस्ड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी और एम्बेडेड सिस्टम जैसे हाई-टेक क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

CDAC C-CAT 2026: आवेदन शुल्क

कोर्स श्रेणी
C-CAT पेपर
CDAC C-CAT आवेदन शुल्क 2026
A+B
A+B
1550 रुपये
A+B+C
A+B+C
1750 रुपये

CDAC C-CAT 2026: परीक्षा तिथि

CDAC C-CAT दो दिनों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें से उम्मीदवार अपनी पसंद का दिन चुन सकते हैं। CDAC C-CAT परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications