HP TET Results 2025: एचपी टेट रिजल्ट hpbose.org पर घोषित, कुल 8,459 उम्मीदवार पास, जानें विषयवार पास प्रतिशत

Santosh Kumar | January 2, 2026 | 03:56 PM IST | 2 mins read

एचपी टेट रिजल्ट पीडीएफ में पास होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या और हर सब्जेक्ट के पास परसेंटेज के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है।

परीक्षा में उम्मीदवार अब अपना एचपी टेट 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचपी टीईटी) 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अलग-अलग विषयों के लिए हुए टेस्ट में कुल 8,459 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार अब अपना एचपी टीईटी स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।

एचपी टेट 2025 परीक्षा टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल), जेबीटी, भाषा शिक्षक (पंजाबी, उर्दू), और स्पेशल एजुकेटर जैसे कई विषयों के लिए आयोजित की गई। बोर्ड ने परिणाम के साथ एचपी टेट फाइनल आंसर की भी जारी की है।

एचपी टेट स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, मिले हुए मार्क्स, कैटेगरी और पासिंग स्टेटस जैसी जानकारी होगी। अधिसूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवार एचपी टेट पास किया है, उन्हें डिजिलॉकर के जरिए सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

HP TET Results 2025: 8,459 कैंडिडेट्स पास, 24,622 फेल

हिमाचल प्रदेश एचपी टेट रिजल्ट पीडीएफ में पास होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या और हर सब्जेक्ट के पास परसेंटेज के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है। कुल 8,459 कैंडिडेट्स पास हुए, जबकि 24,622 फेल घोषित किए गए।

एचपी टेट परीक्षा एचपीबीओएसई द्वारा 2, 5, 8, 9 और 16 नवंबर 2025 को राज्य भर में बनाए गए अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार सफल नहीं हुए, वे अगले साइकल में फिर से परीक्षा दे सकते हैं।

Also read HP College News: हिमाचल प्रदेश में रैगिंग और यौन उत्पीड़न के आरोप में प्रोफेसर व 3 छात्राओं पर मामला दर्ज

HPBOSE HP TET Result 2025: एचपी टेट रिजल्ट के आंकड़े

नीचे दी गई टेबल में कुल आवेदनों की संख्या, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों और रिजल्ट की जानकारी सहित डिटेल्स देख सकते हैं-

टेट विषय कुल आवेदन

परीक्षा में उपस्थित

अनुपस्थित

उत्तीर्ण

अनुत्तीर्ण

उत्तीर्ण प्रतिशत

पंजाबी

88

56

32

3

53

5.4

उर्दू

11

9

2

2

7

22.2

टीजीटी (आर्ट्स)

12026

10858

1168

1429

9429

13.2

टीजीटी (मेडिकल)

4747

4309

438

1743

2566

40.5

जेबीटी

8346

7574

772

2506

5067

33.1

टीजीटी (संस्कृत)

1662

1541

121

427

1114

27.7

टीजीटी (नॉन-मेडिकल)

6346

5778

568

741

5037

12.8

टीजीटी (हिंदी)

2422

2187

235

907

1279

41.5

एसपीएल (प्राइमरी से V)

739

621

118

557

64

89.7

एसपीएल (VI से XII)

184

150

34

144

6

96.0

कुल

36571

33083

3488

8459

24622

25.6

परीक्षाओं के दौरान चीटिंग के 2 मामले सामने आए, जिसके कारण 2 उम्मीदवारों को 1 साल के लिए डिसक्वालिफाई कर दिया गया। परिणामों के बारे में किसी भी और जानकारी के लिए, उम्मीदवार बोर्ड से 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]