Ragging News: रैगिंग के आरोप में इंजीनियरिंग के 8 छात्रों पर मुकदमा दर्ज, एचबीटीयू प्रशासन ने जांच की शुरू

कानपुर (यूपी) के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सीनियर छात्रों ने रैगिंग के लिए जूनियर छात्र व उसके दोस्तों से कपड़े उतारने को कहा था।

एचबीटीयू कानपुर के इंजीनियर छात्रों पर जूनियर छात्र की पिटाई का आरोप है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचबीटीयू कानपुर के इंजीनियर छात्रों पर जूनियर छात्र की पिटाई का आरोप है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | October 18, 2024 | 01:08 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित ‘हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी’ (HBTU) में इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के आठ विद्यार्थियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने 17 अक्टूबर को यह जानकारी दी है।

अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों पर जूनियर छात्रों की पिटाई करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने जूनियर से ‘कपड़े उतारने’ को कहा था, जिसे नहीं मानने पर उनकी पिटाई की गई। अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स के तीसरे वर्ष के छात्र गौरव चौहान ने नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में रैगिंग के अलावा भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 125 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाला कोई कार्य), 191 (2) (दंगा), 351 (3) (आपराधिक धमकी) और 352 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Also readRagging News 2024: छात्रों को जागरूक कर रैगिंग खत्म की जानी चाहिए - पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में अमन सिंह, अमन कुशवाह, नितिन सिंह, सूरज गोंडक, अंकित गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय, आकांक्षा आत्रेय और अनूप जायसवाल के नाम शामिल हैं, जो चौथे वर्ष के छात्र हैं। त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

वहीं एचबीटीयू प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी ताकि पता लगाया जा सके कि यह रैगिंग का मामला है या नहीं। बताया गया कि रैंगिंग के विरोध में मारपीट करने वाले छात्रों की तलाश में पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को एचबीटीयू हॉस्टल में छापा मारा। आरोपी विद्यार्थी छात्रावास में नहीं मिले और सभी आरोपी छात्रों के फोन भी बंद हैं।

बताया गया कि, पीड़ित छात्र गौरव और उसके दो दोस्तों को बर्थ-डे का झांसा देकर छत पर बुलाया गया और रैगिंग के लिए कपड़े उतारने को कहा गया। इसका विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने तीनों की बेरहमी से पिटाई की। इस मामले में आरोपी सीनियर छात्रों के खिलाफ हत्या का प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications