GUJCET 2025 Registration: गुजरात सीईटी रजिस्ट्रेशन विंडो gseb.org पर आज होगी बंद; परीक्षा 23 मार्च को

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट इंजीनियरिंग, फार्मेसी डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

गुजरात सीईटी 2025 परीक्षा पेन एवं पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
गुजरात सीईटी 2025 परीक्षा पेन एवं पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 31, 2024 | 07:38 AM IST

नई दिल्ली: गुजरात स्कूल शिक्षा बोर्ड (GSEB) की ओर से आज यानी 31 दिसंबर को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 (GUJCET 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर गुजरात सीईटी 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

गुजरात सीईटी 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को 350 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन प्रत्येक वर्ष इंजीनियरिंग, फार्मेसी डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। गुजरात सीईटी 2025 परीक्षा 23 मार्च, 2025 को ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी।

GUJCET 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों को GUJCET परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी:

  • जीयूजेसीईटी 2025 के लिए आवेदन करने हेतु पात्र अभ्यर्थियों को गुजरात तथा भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 45% अंकों (आरक्षित श्रेणी के लिए 40% अंक) में उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।
  • बीटेक कार्यक्रमों के लिए आवेदकों को 12वीं परीक्षा पीसीएम (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित) में पास करना चाहिए।
  • फार्मेसी या बीफार्मा में दाखिला लेने वाले कैंडिडेट इंटर की परीक्षा पीसीबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान) में उत्तीर्ण की हो।

Also readRajasthan News: सांसद हनुमान बेनीवाल ने की राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, गुजरात सीईटी 2025 पेपर अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती माध्यम में उम्मीदवारों को दिया जाएगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई (¼) अंक काटा जाएगा। पेपर में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के कुछ दिन पूर्व GUJCET 2025 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। गुजरात सीईटी 2025 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार परीक्षा की तिथि, परीक्षा स्थल, परीक्षा का समय, शिफ्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण विवरण की जांच कर सकेंगे। परीक्षा में सफल कैंडिडेट ही काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

GUJCET 2025 Exam Preparation Tips: तैयारी कैसे करें?

गुजरात सीईटी 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं:

  • परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अंकन योजना की जांच करें तथा विषयों की सूची की जांच करें।
  • व्यवस्थित तैयारी के लिए अपना समय आवंटित करें।
  • प्रत्येक विषय के लिए समय निर्धारित करें और नियमित आधार पर पढ़ाई करें।
  • अध्ययन कार्यक्रम तैयार करें और उसका पालन करें।
  • सुझाई गई पाठ्यपुस्तकों को चुनें और समय-समय पर पढ़े गए विषयों को दोहराएं।
  • उम्मीदवारों को पिछले वर्षों के पेपर भी हल करना चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications