गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट इंजीनियरिंग, फार्मेसी डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।
Abhay Pratap Singh | December 31, 2024 | 07:38 AM IST
नई दिल्ली: गुजरात स्कूल शिक्षा बोर्ड (GSEB) की ओर से आज यानी 31 दिसंबर को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 (GUJCET 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर गुजरात सीईटी 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
गुजरात सीईटी 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को 350 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन प्रत्येक वर्ष इंजीनियरिंग, फार्मेसी डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। गुजरात सीईटी 2025 परीक्षा 23 मार्च, 2025 को ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी।
उम्मीदवारों को GUJCET परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी:
Also readRajasthan News: सांसद हनुमान बेनीवाल ने की राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, गुजरात सीईटी 2025 पेपर अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती माध्यम में उम्मीदवारों को दिया जाएगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई (¼) अंक काटा जाएगा। पेपर में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के कुछ दिन पूर्व GUJCET 2025 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। गुजरात सीईटी 2025 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार परीक्षा की तिथि, परीक्षा स्थल, परीक्षा का समय, शिफ्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण विवरण की जांच कर सकेंगे। परीक्षा में सफल कैंडिडेट ही काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
गुजरात सीईटी 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं: