Rajasthan News: सांसद हनुमान बेनीवाल ने की राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग

Press Trust of India | December 28, 2024 | 10:40 AM IST | 1 min read

नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर पेपर लीक हुआ था।

बेनीवाल ने पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती-2021 को रद्द करने की मांग की है। (इमेज-X/@hanumanbeniwal)
बेनीवाल ने पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती-2021 को रद्द करने की मांग की है। (इमेज-X/@hanumanbeniwal)

जयपुर: राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर बेरोजगार युवाओं की समस्याओं और उनके भविष्य को लेकर पूरी तरह उदासीन होने का आरोप लगाया है। बेनीवाल ने पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती-2021 को रद्द करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने इस भर्ती में जिन प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों को गिरफ्तार किया उनमें से कई लोगों ने जमानत पर रिहा होने के बाद पुन: ड्यूटी ज्वाइन कर ली जो सरकार की नीति और नीयत पर बड़ा सवालिया निशान है।

Rajasthan SI Paper Leak: बड़े पैमाने पर पेपर लीक

सांसद ने आरोप लगाया कि राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर पेपर लीक हुआ था। उन्होंने दावा किया कि दो मंत्रियों और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का फर्जी तरीके से चयनित कुछ एसआई से संबंध है।

सांसद ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की साख गिर चुकी है और सदस्यों की गिरफ्तारी के बावजूद परीक्षा रद्द नहीं की गई। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि जब वह विपक्ष में थी तो वह सीबीआई जांच की मांग भूल गई।

Also readRajasthan SI Paper Leak 2021: राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा होगी रद्द? पुलिस मुख्यालय ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

इससे पहले भी बेनीवाल ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग की थी। तब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक वीडियो में कहा था, "एसआई परीक्षा रद्द होनी चाहिए। इसमें करीब 80 फीसदी लोग फर्जी हैं।"

हनुमान ने एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शर्मा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा था। उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए ताकि बेरोजगारों को न्याय मिल सके।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications