Rajasthan SI Paper Leak 2021: राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा होगी रद्द? पुलिस मुख्यालय ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

एसआई भर्ती 2021 परीक्षा लीक मामले में अब तक 50 ट्रेनी थानेदार और 30 से अधिक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसआई भर्ती परीक्षा 2021  रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध जारी है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध जारी है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Abhay Pratap Singh | December 4, 2024 | 04:18 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले को लेकर राज्य में एसआई 2021 भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग तेज हो गई है। जिसके चलते पुलिस मुख्यालय ने राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। वहीं, परीक्षा रद्द करने को लेकर सरकार स्तर पर चर्चा भी हो चुकी है।

राजस्थान उपनिरीक्षक पेपर लीक का मामला फरवरी में दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में आरोपियों से पेपर लेकर परीक्षा देने वाले पहले 37 थानेदार गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा, आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका के बेटे-बेटी सहित 5 थानेदार और गिरफ्तार किए गए।

हाल ही में, एसओजी एडीजी विजय कुमार सिंह द्वारा एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने का प्रस्ताव तथ्यों के साथ भेजा गया। इस प्रस्ताव में यह भी बताया गया कि किस तरह से एसआई भर्ती पेपर परीक्षा सेंटर से लीक किया गया और सोशल मीडिया के माध्यम से कैसे लोगों तक पहुंचाया गया है।

Also readREET Exam 2025: राजस्थान बोर्ड एक ही दिन में आयोजित करेगा रीट परीक्षा, शिक्षा विभाग ने की समीक्षा बैठक

एसओजी एडीजी विजय कुमार ने दावा किया कि राईका के बेटे-बेटी के बारे में 2 माह पहले ही सबूत मिल गए थे। राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने का प्रस्ताव पुलिस महानिदेशक यूआर साहू के माध्यम से सरकार को भेजा गया है। एसआई परीक्षा रद्द करने के मामले में सरकार जल्द ही कोई फैसला ले सकती है।

एसआई भर्ती परीक्षा लीक मामले में अब तक 50 ट्रेनी थानेदार और 30 से अधिक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सरकार ने अभी तक परीक्षा रद्द करने या न करने का निर्णय नहीं लिया है। हालांकि, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने परीक्षा रद्द की मांग की -

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की मांग की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि, “एसआई का एग्जाम रद्द होना चाहिए। इसमें करीब-करीब 80 प्रतिशत लोग फर्जी हैं।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications