Abhay Pratap Singh | December 4, 2024 | 01:44 PM IST | 2 mins read
बीएसएफ स्पोर्ट्स कोटा जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2024 से शुरू है।
नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने खेल-कूद कोटा के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर मेधावी खिलाड़ियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बीएसएफ जीडी 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हुई और 30 दिसंबर, 2024 को समाप्त होगी। बीएसएफ ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत जीडी कांस्टेबल पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 275 रिक्तियां भरी जाएंगी।
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा 30 दिसंबर 2024 तक उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट आवेदन के लिए पात्र होंगे। नोटिस में कहा गया कि, पिछले 2 वर्षों के दौरान विभिन्न स्तर (राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय) की खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले या पदक जीतने वाले उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार, बीएसएफ जनरल ड्यूटी भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये वेतन दिया जाएगा।
Also readBihar CHO Exam 2024: बिहार सीएचओ भर्ती परीक्षा रद्द, अधिसूचना जारी, जल्द होगी नई तिथि की घोषणा
कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता और कुल रिक्तयां सहित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट https://rectt.bsf.gov.in/ पर अधिसूचना देख सकते हैं।
एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को बीएसएफ जीडी आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। वहीं, अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 147.20 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। उम्मीदवारों का चयन पीएसटी, पीईटी, लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: