Gujarat NMMS Admit Card 2024: गुजरात एनएमएमएस एडमिट कार्ड sebexam.org पर जारी, परीक्षा तिथि जानें
गुजरात एनएमएमएस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को प्रवेश पत्र देखने के लिए लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | April 3, 2024 | 04:42 PM IST
नई दिल्ली: राज्य परीक्षा बोर्ड गांधीनगर ने आज यानी 3 अप्रैल को कक्षा 8वीं परीक्षा 2024 के लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत छात्र आधिकारिक वेबसाइट sebexam.org पर जाकर गुजरात एनएमएमएस हाल टिकट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
गुजरात एनएमएमएस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। गुजरात एनएमएमएस लिखित परीक्षा 7 अप्रैल 2024 को राज्य भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
एमएमएमएस परीक्षा दो पेपरों मानसिक योग्यता परीक्षा (एमएटी) और शैक्षिक योग्यता परीक्षा (एसएटी) के लिए आयोजित होगी। दोनों पेपर में कुल 90-90 प्रश्न पूछे जाएंगे। एनएमएमएस एमएटी 2024 प्रश्नपत्र में मेंटल एबिलिटी, इंग्लिश प्रोफिशिएंसी और हिंदी प्रोफिशिएंसी भाग को शामिल किया गया है।
इसके अलावा एनएमएमएस एसएटी 2024 पेपर में साइंस, सोशल स्टडीज और मैथमेटिक्स सेक्शन से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए अप्रैल माह में ही आंसर की जारी की जाएगी। वहीं, गुजरात एनएमएमएस परिणाम मई 2024 में जारी किया जा सकता है।
गुजरात एनएमएमएस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा कक्ष में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड के बिना छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Gujarat NMMS Hall Ticket 2024: डाउनलोड करें
छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से गुजरात एनएमएमएस प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
- बोर्ड की वेबसाइट sebexam.org पर जाएं।
- होमपेज पर, NMMS Hall Ticket Download Link - 1 और Link - 2 पर क्लिक करें।
- नए पेज पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- छात्र भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
एनएमएमएस क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) योजना का उद्देश्य कक्षा 8वीं की पढ़ाई छोड़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर योग्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जिससे माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जा सके।
अगली खबर
]IIT Mumbai Placement 2024: आईआईटी मुंबई में इस वर्ष 36 प्रतिशत छात्रों का नहीं हुआ प्लेसमेंट
आईआईटी मुंबई प्लेसमेंट पर मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्रेंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि बेरोजगारी की बीमारी की चपेट में अब IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी आ गए हैं।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय
- CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें