GUJCET 2025: गुजरात सीईटी पंजीकरण का कल आखिरी दिन, आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड; परीक्षा तिथि जानें
इससे पहले GUJCET 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 जनवरी तक थी। गुजरात बोर्ड ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि आवेदन पत्र भरने की समय सीमा को 15 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार 1,000 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | January 14, 2025 | 05:01 PM IST
नई दिल्ली : गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) की तरफ से गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (जीयूजेसीईटी) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 15 जनवरी, 2025 को समाप्त होगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर विलंब शुल्क का भुगतान करके आवेदन पत्र भर सकते हैं।
इससे पहले GUJCET 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 जनवरी तक थी। गुजरात बोर्ड ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि आवेदन पत्र भरने की समय सीमा को 15 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार 1,000 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
GUJCET 2025: आवेदन शुल्क
GUJCET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये है। उम्मीदवारों को 1000 रुपये का अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा, यानी कुल मिलाकर शुल्क 1350 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई ईपे सिस्टम (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या नेट बैंकिंग का उपयोग करके) या देश भर में किसी भी एसबीआई शाखा के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
GUJCET 2025: आयु सीमा
गुजरात सीईटी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।
GUJCET 2025: शैक्षणिक योग्यता
गुजरात सीईटी 2025 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स और मैथ के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, छात्रों को कक्षा 12वीं की परीक्षा में कम से कम 45% (आरक्षित श्रेणियों के लिए 40%) अंक प्राप्त करने होंगे।
GUJCET 2025: पात्रता मानदंड
GUJCET 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को जन्म से गुजरात का निवासी होना चाहिए या फिर उम्मीदवार को गुजरात स्थित किसी स्कूल से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए या फिर उम्मीदवार के माता-पिता गुजरात के रहने वाले हों और प्रवेश के समय वहीं रहने वाले हों।
GUJCET 2025: गुजसेट आवेदन प्रक्रिया
- जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं।
- होमपेज पर GUJCET 2025 पंजीकरण टैब पर क्लिक करें।
- नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- GUJCET 2025 आवेदन पत्र जमा करें और इसे डाउनलोड करें।
GUJCET 2025: परीक्षा तिथि
GUJCET 2025 परीक्षा 23 मार्च, 2025 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। यह परीक्षा कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम के ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप एबी के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्य भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
GUJCET 2025: परीक्षा पैटर्न
GUJCET 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रश्न पत्र में तीन खंड होते हैं - गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान। परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक सेक्शन में 40 प्रश्न होंगे।
अगली खबर
]JEE Advanced 2025: आईआईटी गुवाहाटी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। आईआईटी गुवाहाटी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? साथ ही कटऑफ, योग्यता क्या होनी चाहिए? इसकी जानकारी इस लेख में दी गई है।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें