UPSC IES, ISS Result 2025: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, टॉपर्स लिस्ट जानें

Saurabh Pandey | September 30, 2025 | 08:36 PM IST | 2 mins read

आयोग द्वारा आईईएस, आईएसएस लिखित परीक्षा 20 से 22 जून, 2025 तक आयोजित की गई थी। इसके बाद सितंबर 2025 में पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए इंटरव्यू हुए।

आईईएस, आईएसएस लिखित परीक्षा 20 से 22 जून, 2025 तक आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
आईईएस, आईएसएस लिखित परीक्षा 20 से 22 जून, 2025 तक आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा, 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख और डाउलोड कर सकते हैं।

आयोग ने यूपीएससी आईईएस, आईएसएस रिजल्ट के साथ-साथ चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम की सूची भी जारी की है।

UPSC IES, ISS 2025 Result: यूपीएससी अध्यक्ष ने दी बधाई

यूपीएससी के अध्यक्ष अजय कुमार ने चयनित उम्मीदवारों को सोशल मीडिया हैंडल 'X' (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) के माध्यम से बधाई दी। उन्होंने लिखा कि "नए भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा अधिकारियों को बधाई!"

UPSC IES ISS Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "Whats News सेक्शन पर जाएं।
  • भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2025 लिखित परिणाम पर क्लिक करें।
  • अब रोल नंबरों की सूची एक पीडीएफ फाइल के रूप में खुलेगी।
  • इसमें व्यक्तित्व परीक्षण के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची दिखाई देगी।
  • अब पीडीएफ डाउनलोड करें और दस्तावेज सत्यापन के लिए एक प्रिंटआउट लें।

UPSC IES ISS Result 2025: आईईएस टॉपर्स लिस्ट

रोल नंबर
नाम
0870183
मोहित अग्रवाल नदबईवाला
0270134
उर्जा रहेजा
0870379
गौतम मिश्रा
0871414
प्रशांत कुमार
0870561
सौरभ यादव
0570213
शिवांगी यादव
1170098
अभिषेक नेहरा
0570299
मयुरेश भरत वाघमारे
1170171
संभव पतनी
0870782
विजय कुमार
0871044
निधि करणवाल
3470130
सूयश राज शिवम

UPSC ISS 2025 Result: यूपीएससी आईएसएस टॉपर्स लिस्ट

रोल नंबर
नाम
0881334
कशिश कसाना
2680055
आकाश कुमार शर्मा
0680100
सुभेंदु घोष
1180045
प्रज्ञा पाठक
1180315
आलोक सिंह
1180163
आयुषी पाटवा
2681063
मधु सिंह
2680751
विभा मिश्रा
0881022
अंकित तनवर
0880074
प्रवीण कुमार ए
2680068
श्वेतांक सिंह
0280242
शिवानी वर्मा
0280392
दीपक शर्मा
2680079
अभिषेक बाजपेयी
0881631
ऋषिका कुकरेजा
2680261
दर्शिता बाजपेयी
2680030
प्रज्ज्वल अग्रवाल
2680504
मालिका गुप्ता
1180435
शिवानी जायसवाल
2680725
अतीन्द्र अग्निहोत्री
2680154
राहुल कुमार सिंह
0680259
अंकित दास
0280461
शिवांगी शुक्ला
0580417
कर्णे दिपाली दशरथ
0280477
उषा कुमारी
2680662
अनुराग विमल वर्मा
1180217
सोनवणे ऋषिकेश राहुल
0881085
प्रतिभा
2680713
ईश्वर शरण मौर्य
0881372
विवेक कुमार
2680299
देवाशीष यादव
0480009
अंजली सिंह
0680042
लक्ष्मी अग्रवाल
3480107
अनायत बशीर
1080550
कोम्मेरा सतीश कुमार

Also read UPPSC PCS Admit Card 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्री एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी, एग्जाम डेट 12 अक्टूबर

UPSC IES Result 2025: आईईएस का अंतरिम रिजल्ट

यूपीएससी ने कुछ अनुशंसित उम्मीदवारों के रोल नंबर भी सूचीबद्ध किए हैं, जिनके परिणाम अभी अंतरिम हैं। ये रोल नंबर इस प्रकार हैं-

  • 0570213
  • 0570299

UPSC ISS Result 2025: आईएसएस का अंतरिम रिजल्ट

  • 0280242
  • 0480009
  • 0680042
  • 0680259
  • 0880074
  • 0881631
  • 1180163
  • 1180217
  • 2680079
  • 2680299

UPSC IES, ISS 2025 Result: परीक्षा तिथि

आयोग द्वारा आईईएस, आईएसएस लिखित परीक्षा 20 से 22 जून, 2025 तक आयोजित की गई थी। इसके बाद सितंबर 2025 में पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए इंटरव्यू हुए। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध परिणाम पीडीएफ में, योग्यता क्रम में, उन उम्मीदवारों की सूची दी गई है, जिन्हें भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा में पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications