GATE 2025: महाकुंभ के चलते प्रयागराज में 15-16 फरवरी को होने वाली गेट परीक्षा लखनऊ शिफ्ट, एडमिट कार्ड जारी

आईआईटी रुड़की ने उन उम्मीदवारों के लिए नए एडमिट कार्ड gate2025.iitr.ac.in पर जारी किए हैं जो अब लखनऊ केंद्रों पर परीक्षा देंगे।

गेट 2025 परीक्षा आईआईटी रुड़की द्वारा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | February 10, 2025 | 05:28 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने 15 और 16 फरवरी को होने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए परीक्षा केंद्र में बदलाव के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। जिन उम्मीदवारों को प्रयागराज में परीक्षा केंद्र दिए गए थे, उनकी परीक्षा अब लखनऊ में होगी। आईआईटी रुड़की ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में आने वाली बड़ी भीड़ के कारण यह निर्णय लिया है।

आईआईटी रुड़की ने उन उम्मीदवारों के लिए नए एडमिट कार्ड भी जारी किए हैं जो अब लखनऊ केंद्रों पर परीक्षा देंगे। गेट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

अभ्यर्थियों को नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसमें सही परीक्षा केंद्र की जांच करनी होगी। साथ ही, गेट 2025 परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को वही फोटो पहचान पत्र लाना होगा जो फॉर्म भरते समय अपलोड किया था।

GATE Admit Card 2025: गेट 2025 रिजल्ट कब आएगा?

जारी नोटिस में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों को पहले प्रयागराज में गेट 2025 परीक्षा देनी थी, उनके परीक्षा केंद्र अब लखनऊ कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने नए एडमिट कार्ड gate2025.iitr.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

गेट 2025 परीक्षा आईआईटी रुड़की द्वारा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। आईआईटी रुड़की 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को गेट 2025 आयोजित कर रहा है। गेट 2025 रिजल्ट मार्च में घोषित होने की उम्मीद है।

Also read JEE Main 2025 Result Live: जेईई मेन सेशन 1 फाइनल आंसर की जारी @jeemain.nta.nic.in, रिजल्ट जल्द, कटऑफ जानें

GATE 2025: गेट 2025 एग्जाम सेंटर में बदलाव

इससे पहले 1 और 2 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए आईआईटी रुड़की ने प्रयागराज में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र भी बदल दिया था। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में परीक्षा केंद्र का विवरण देख सकते हैं-

पुराना परीक्षा केंद्र (प्रयागराज)

केंद्र कोड

नया परीक्षा केंद्र (लखनऊ)

केंद्र कोड

आईओएन डिजिटल ज़ोन आईडीज़ेड, सल्लाहपुर

5033

ए.पी. कंप्यूटर

आईआईएम रोड, प्रबंध नगर, उर्दू फारसी विश्वविद्यालय के पास, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, 226020

5051

मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज

5034

बीडीआर इंफो सॉल्यूशंस एलएलपी

प्रथम तल, पुरविदेन खेड़ा, देवपुर पारा, रिंग रोड, अवध चौराहा से डूबग्गा, राज स्टेट लॉन के पास, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, 226017

5052

शंभुनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - मैक

5035

युवी ऑनलाइन सॉल्यूशंस

साउथ एवेन्यू, प्लॉट नं. 2, हुसड़िया, खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग, गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, 226010

5053

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर एजुकेशन - सेंटर 2

5036

सिटी लॉ कॉलेज

सेक्टर - 9, सेवा अस्पताल के सामने, ए.के.टी.यू. विश्वविद्यालय न्यू कैंपस के पास, जानकीपुरम एक्सटेंशन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, 226031

5054

ज्ञानोदय टेक्निकल इंस्टिट्यूट

5037

सिंको लर्निंग सेंटर

तीसरी मंजिल, सिटी कार्ट बिल्डिंग, शॉपिंग स्क्वायर, टेढ़ी पुलिया चौराहा, कुर्सी रोड, अलीगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, 226020

5055

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]