Santosh Kumar | October 20, 2025 | 12:27 PM IST | 2 mins read
आरआरबी एलएलपी डीवी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 22 अक्टूबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) भर्ती 2025 परीक्षा के लिए दस्तावेज सत्यापन (डीवी) प्रक्रिया के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बोर्ड 13 से 22 अक्टूबर तक डीवी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जो उम्मीदवार सीबीटी-1 और सीबीटी-2 में पास हुए हैं, वे आधिकारिक क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट या rrbajmer.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आरआरबी एलएलपी डीवी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सुबह 9:00 बजे सेंटर पर पहुंचना होगा।
उम्मीदवारों को अपने एलएलपी डीवी एडमिट कार्ड के दो प्रिंटआउट भी केंद्र पर लाने होंगे। जिन उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित थी, उन्हें 22 अक्टूबर को उसी स्थान और रिपोर्टिंग समय पर रिपोर्ट करना होगा।
दस्तावेज सत्यापन के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों के लिए ब्लॉक तिथि 31 अक्टूबर है तथा चिकित्सा परीक्षा के लिए ब्लॉक तिथि 1 नवंबर है। पात्र एससी/एसटी अभ्यर्थियों को नियमानुसार निःशुल्क यात्रा प्राधिकरण प्रदान किया जाएगा।
Also readRRB NTPC UG Result 2025 Live: आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट रिजल्ट कब तक होगा जारी? संभावित डेट जानें
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आरआरबी एएलपी डीवी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
दस्तावेज सत्यापन या चिकित्सा परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं।