Santosh Kumar | October 21, 2025 | 08:07 AM IST | 1 min read
उम्मीदवार एसएससी मेरिट सूची में अपने रोल नंबर देख सकते हैं। दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के बाद दिल्ली पुलिस रिजल्ट जारी किया गया है।
.jpg)
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा, 2024 में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) का अंतिम परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया है। इस भर्ती में 455 महिला और 4,841 पुरुष उम्मीदवारों का चयन हुआ है। दिल्ली पुलिस एसआई रिजल्ट 2024 एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर रिजल्ट 2024 पीडीएफ प्रारूप में पोर्टल पर उपलब्ध है।
उम्मीदवार एसएससी मेरिट सूची में अपने रोल नंबर देख सकते हैं। दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के बाद दिल्ली पुलिस रिजल्ट जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर आईडी लॉगिन करके अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे।
दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा हेतु मेडिकल परीक्षा के लिए 22,244 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था। अदालती आदेशों और अन्य कारणों से यह संख्या बढ़कर 22,246 हो गई। डीएमई/आरएमई परीक्षा 15 से 27 सितंबर तक हुई।
आयोग ने परिणामों के साथ-साथ श्रेणीवार कटऑफ अंक भी जारी किए हैं। एसएससी रिजल्ट पीडीएफ के अनुसार, 94 उम्मीदवारों के परिणाम अदालती मामलों के कारण और 26 उम्मीदवारों के परिणाम अन्य कारणों से रोके गए हैं।
कदाचार के कारण 30 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किए गए हैं। कुछ ऐसे अभ्यर्थियों को भी चयन सूची में शामिल किया है जिनकी उम्मीदवारी प्रोविजनल है। संबंधित यूजर विभाग नामांकन के समय ऐसे उम्मीदवारों की पात्रता की जांच कर सकते हैं।
यदि किसी चयनित अभ्यर्थी को परिणाम घोषित होने के 6 महीने के भीतर आयोग या विभाग से कोई सूचना नहीं मिलती है, तो उसे तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करना होगा। अभ्यर्थियों के अंक जल्द ही वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।