ESIC Medical Colleges: 10 नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी सरकार, मंत्री मनसुख मांडविया ने की घोषणा

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ईएसआईसी की 194वीं बैठक में इसकी घोषणा की। मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस संबंध में एक पोस्ट भी शेयर किया है।

श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों की घोषणा की। (इमेज-X/@mansukhmandviya)श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों की घोषणा की। (इमेज-X/@mansukhmandviya)

Press Trust of India | October 8, 2024 | 10:52 PM IST

नई दिल्ली: भारत सरकार ने आज यानी 8 अक्टूबर को देश में 10 नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की। इसके साथ ही सरकार ने ईएसआई कॉरपोरेशन के सदस्यों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना को जून 2026 तक बढ़ाने की घोषणा की है। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने यहां ईएसआई निगम की एक बैठक में ईएसआईसी के बुनियादी ढांचे और चिकित्सा सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलों की घोषणा की।

Background wave

ESIC Medical Colleges: 5 साल में 75,000 नई मेडिकल सीटें

मंत्रालय ने बताया कि मंडाविया ने देश के विभिन्न स्थानों पर 10 नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की है। यह निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अगले पांच वर्षों में 75,000 नई मेडिकल सीटें बनाने की घोषणा का समर्थन करेगा।

उन्होंने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को 1 जुलाई 2024 से 30 जून 2026 तक दो वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया है। 2018 में शुरू की गई यह योजना बेरोजगार बीमित व्यक्तियों को भत्ता प्रदान करती है।

Also readNEET PG Counselling 2024: यूपी में 7 सालों में बढ़ीं एमबीबीएस की 108 प्रतिशत और पीजी 181 प्रतिशत सीटें

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ईएसआईसी की 194वीं बैठक में इसकी घोषणा की। मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने बैठक में लिए गए प्रमुख फैसलों का जिक्र किया है।

इसमें 10 नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का विस्तार, आयुष्मान भारत के तहत अस्पतालों में ईएसआईसी लाभार्थियों को उपचार सुविधाएं प्रदान करना और नॉरसेट के माध्यम से नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती शामिल है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications