यूपी डीएलएड 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य/ ओबीसी उम्मीदवारों को 700 रुपये और एससी/ एसटी उम्मीदवारों को 500 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
Santosh Kumar | October 8, 2024 | 08:40 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 9 अक्टूबर को बंद हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in के जरिए यूपी डीएलएड 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपी डीएलएड 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य/ ओबीसी उम्मीदवारों को 700 रुपये और एससी/ एसटी उम्मीदवारों को 500 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।
पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का पहला चरण 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक होगा और प्रवेश प्रक्रिया 13 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। दूसरा चरण 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा और 10 दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 12 दिसंबर से शुरू होगा।
उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 45% है। यूपी डीएलएड पंजीकरण शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि 10 अक्टूबर और आवेदन फॉर्म री-प्रिंट की लास्ट डेट 12 अक्टूबर तय की गई है।
नोटिस में कहा गया कि यूपी डीएलएड 2024 आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए कोई विंडो नहीं होगी। आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद ही आवेदन पूरा माना जाएगा। उत्तर प्रदेश के बाहर के सभी अभ्यर्थियों को अनारक्षित माना जाएगा, भले ही वे अपने गृह राज्य में आरक्षित श्रेणी के हों।
इस वर्ष उत्तर प्रदेश में 2,33,350 डीएलएड सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। पिछले साल उत्तर प्रदेश में डीएलएड सीटों पर दाखिले के लिए 3,36,187 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि, केवल 1,63,250 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी की।