DUSU Elections 2025-26: डूसू चुनाव के लिए एबीवीपी के 11 संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी; 18 सितंबर को मतदान

Santosh Kumar | August 29, 2025 | 11:53 AM IST | 1 min read

छात्रसंघ के बयान के अनुसार, सूची में दीपिका झा, भूमिका चौहान, यश डबास, आर्यन मान, रोहित सिंह, ईशु मौर्य, लक्ष्य राज सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, गोविंद तंवर, नितिन तंवर और कुणाल चौधरी शामिल हैं।

केंद्रीय पैनल के लिए अंतिम चार नामों की घोषणा 11 सितंबर को की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
केंद्रीय पैनल के लिए अंतिम चार नामों की घोषणा 11 सितंबर को की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आगामी डूसू चुनावों के लिए 11 संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी की और कहा कि केंद्रीय पैनल के लिए अंतिम चार नामों की घोषणा 11 सितंबर को की जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के 2025-26 के चुनाव 18 सितंबर को होने हैं और मतगणना अगले दिन होगी।

डीयू छात्रसंघ के बयान के अनुसार, सूची में दीपिका झा, भूमिका चौहान, यश डबास, आर्यन मान, रोहित सिंह, ईशु मौर्य, लक्ष्य राज सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, गोविंद तंवर, नितिन तंवर और कुणाल चौधरी शामिल हैं।

एबीवीपी ने कहा कि उम्मीदवार 29 अगस्त से पूर्व-प्रचार शुरू करेंगे जो नामांकन प्रक्रिया तक जारी रहेगा। वे कॉलेजों का दौरा करेंगे, छात्रों से बातचीत करेंगे और पिछले 1 साल में एबीवीपी के नेतृत्व वाले डूसू की उपलब्धियों को प्रस्तुत करेंगे।

Also readDU UG Admission 2025: डीयू यूजी सीएसएएस स्पॉट राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट जारी, 30 अगस्त तक जमा करें प्रवेश शुल्क

विश्वविद्यालय के लिए एनएसयूआई का विजन

एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि डूसू चुनाव विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक महापर्व की तरह है। इसलिए प्रत्याशी कॉलेजों में जाकर छात्रों को संगठन की उपलब्धियों से अवगत कराएँगे और उनकी अपेक्षाओं को समझेंगे।

इससे छात्रों के हित में नई कार्ययोजना बनाने में मदद मिलेगी। चार अंतिम उम्मीदवारों की सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी। इस बीच, एनएसयूआई ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए अपना विजन जारी कर दिया है।

इसमें छात्रों के लिए आवास और छात्रावास, बेहतर परिसर बुनियादी ढांचा, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल और मनोरंजन सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, छात्र प्रतिनिधित्व, समावेशिता, सामाजिक न्याय, वित्तीय सहायता और कैंटीन सुविधाओं में सुधार भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications