EMRS Admit Card 2025: ईएमआरएस एडमिट कार्ड emrs.tribal.gov.in पर जारी, डाउनलोड चरण और एग्जाम शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | December 11, 2025 | 07:13 PM IST | 1 min read

ईएमआरएस 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

ईएसएसई 2025 परीक्षा 13, 14 और 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
ईएसएसई 2025 परीक्षा 13, 14 और 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) ने ईएमआरएस कर्मचारी चयन परीक्षा (ESSE) 2025 के लिए एडमिट कार्ड 11 दिसंबर को जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in और emrs.tribal.gov.in के माध्यम से ईएमआरएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

ईएमआरएस 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। ईएमआरएस स्टाफ चयन परीक्षा एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि व समय, परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग टाइम, केंद्र कोड और परीक्षा दिवस निर्देश की जांच कर सकते हैं।

ईएसएसई 2025 परीक्षा 13, 14 और 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 7,267 शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

EMRS Staff Selection Exam Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट ईएमआरएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • ईएमआरएस की आधिकारिक भर्ती पोर्टल emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ईएमआरएस एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • ईएमआरएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

Also readHPRCA Assistant Staff Nurse Recruitment 2025: एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती नोटिफिकेशन 312 पदों के लिए जारी

EMRS Recruitment Exam 2025: परीक्षा कार्यक्रम

नीचे सारणी में ईएमआरएस भर्ती परीक्षा 2025 कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

परीक्षा तिथिपोस्टपरीक्षा समय
13 दिसंबर, 2025प्रधानाचार्यदोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
अकाउंटेंटदोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
14 दिसंबर, 2025पीजीटीसुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे
टीजीटीदोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
21 दिसंबर, 2025हॉस्टल वार्डनसुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे
महिला स्टाफ नर्ससुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे
जूनियर सचिवालय सहायकदोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
लैब असिस्टेंटदोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications