Abhay Pratap Singh | December 10, 2025 | 03:29 PM IST | 2 mins read
एचपीआरसीए असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने विज्ञापन संख्या 07/2025 के तहत असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक और योग्य केवल महिला उम्मीदवार 12 दिसंबर से ऑफिशियल वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाकर एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एचपीआरसीए असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 16 जनवरी, 2026 है। एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये देना होगा। वहीं, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के तीन दिन बाद से सात दिनों के लिए करेक्शन विंडो खुलेगी। करेक्शन फीस 100 रुपये है।
पात्रता के अनुसार, मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से 50% अंकों के साथ बीएससी नर्सिंग या 50% अंकों में जीएनएम (A ग्रेड नर्सिंग डिप्लोमा) हो। आवेदक सिर्फ महिला उम्मीदवार, हिमाचली बोनाफाइड और HPNRC, शिमला-06 में रजिस्टर्ड होना चाहिए। महिला अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी, 2025 से 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एचपीआरसीए इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 312 असिस्टेंट स्टाफ नर्स के पदों को भरेगा। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/ रिटन स्क्रीनिंग टेस्ट शामिल है। पेपर में कुल 120 अंकों के 120 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। चयनित उम्मीदवारों को 5 साल के लिए एंगेजमेंट बेसिस पर 25,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स नोटिफिकेशन के अनुसार, ORA (ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन) भरने से पहले कैंडिडेट को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पोर्टल पर रजिस्टर होना होगा। उम्मीदवारों को संबंधित पद के लिए ओटीआर फॉर्म भरने से पहले निर्देश ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एचपीआरसीए की वेबसाइट पर विजिट करें।
हिमाचल प्रदेश असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के तहत कुल 312 पदों को भरा जाएगा। एचपीआरसीए ने आधिकारिक नोटिस में कहा कि, प्रोविजनली एडमिटेड कैंडिडेट्स और रिजेक्टेड कैंडिडेट्स की जानकारी संबंधित पोस्ट के लिए सीबीटी/रिटन स्क्रीनिंग टेस्ट के आयोजन से पहले HPRCA की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।