RSSB VDO Result Date 2025: आरएसएसबी वीडीओ रिजल्ट कब आएगा? जानें लेटेस्ट अपडेट, अपेक्षित परिणाम तिथि

Santosh Kumar | December 10, 2025 | 12:36 PM IST | 2 mins read

राजस्थान वीडीओ रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया जाएगा, जिसमें रोल नंबर के आधार पर क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट होगी।

राजस्थान वीडीओ रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
राजस्थान वीडीओ रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा आयोजित विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (वीडीओ) परीक्षा 2025 रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 2 नवंबर को हुई लिखित परीक्षा के नतीजे 12 दिसंबर तक घोषित किए जा सकते हैं। आरएसएसबी वीडीओ भर्ती अभियान के तहत कुल 850 वैकेंसी भरी जाएंगी। राजस्थान वीडीओ रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।

बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने आरएसएसबी वीडियो रिजल्ट डेट के बारे में जानकारी शेयर की है। अपने ऑफिशियल 'एक्स' हैंडल पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर तक रिजल्ट जारी करने का प्रयास है।

RSSB VDO Merit List 2025: आरएसएसबी वीडीओ मेरिट लिस्ट जल्द

आरएसएसबी वीडीओ भर्ती की घोषणा जून 2025 में की गई, और 19 जून से 25 जुलाई तक आवेदन मांगे गए। लाखों उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया। बोर्ड ने परीक्षा एकल शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की।

राजस्थान वीडीओ रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया जाएगा, जिसमें रोल नंबर के आधार पर क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट होगी। बोर्ड रिजल्ट के साथ आरएसएसबी वीडीओ कटऑफ मार्क्स भी जारी करेगा।

Also readRajasthan Patwari Result 2025 (Out) LIVE: राजस्थान पटवारी रिजल्ट घोषित, फाइनल आंसर की जारी, दस्तावेज सत्यापन

RSSB VDO Result Date 2025: 30 सवालों पर 1,202 ऑब्जेक्शन दर्ज

आरएसएसबी वीडीओ प्रोविजनल आंसर-की 12 नवंबर को जारी की गई। आरएसएसबी वीडीओ भर्ती 2025 परीक्षा में 30 सवालों के लिए कुल 1,202 ऑब्जेक्शन आए हैं। बोर्ड द्वारा 18 से 20 नवंबर तक ऑब्जेक्शन विंडो सक्रिय रही।

इससे पहले, बोर्ड चेयरमैन ने कहा था कि आरएसएसबी वीडीओ रिजल्ट 20 दिसंबर से पहले जारी करने की कोशिश की जाएगी। एक यूजर के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वीडीओ भर्ती पदों की संख्या बढ़ने की संभावना बहुत कम है।

बोर्ड क्वेश्चन पेपर से हटाए गए सवालों की डिटेल्स भी जारी करेगा। रिजल्ट के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे। जो कैंडिडेट 10% से ज़्यादा सवालों में कोई भी ऑप्शन डार्क नहीं कर पाएंगे, उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications