Santosh Kumar | December 10, 2025 | 10:35 AM IST | 2 mins read
कुल 25,31,996 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 19,43,171 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 5,88,825 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन ने प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीईटी) 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपी पीईटी रिजल्ट का लिंक अब ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर एक्टिव है। आयोग ने पहले 5 दिसंबर को शुरुआती नतीजे जारी किए, लेकिन टेक्निकल दिक्कतों की वजह से नतीजे वेबसाइट पर नहीं दिख रहे थे। अब यह समस्या ठीक हो गई है। पीईटी परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को हुई।
यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा राज्य के 48 जिलों में 1479 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। कुल 25,31,996 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 19,43,171 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 5,88,825 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।
आयोग ने लिखित परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के स्कोर नतीजों को मंजूरी दे दी है। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का स्कोर आयोग की वेबसाइट पर नतीजे अपलोड होने की तारीख से 3 साल तक वैलिड रहेगा।
41 उम्मीदवारों ने या तो अपनी ओएमआर शीट पर क्वेश्चन बुकलेट नंबर मार्क नहीं किया या गलत मार्क किया। इन 41 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है, और उनके स्कोरकार्ड में परीक्षा परिणाम स्टेटस "कैंसल" दिखाया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा केंद्र अधीक्षकों द्वारा 517 उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए प्रोविजनली एडमिट किया गया। इन उम्मीदवारों के लिए परिणाम की स्थिति उनके स्कोरकार्ड में "प्रोविजनली अलाउड" के रूप में मार्क की गई है।
44 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड में परीक्षा रिजल्ट स्टेटस को "अनुचित साधनों का इस्तेमाल" के तौर पर मार्क किया गया है। यूपीएसएसएससी पीईटी का रिजल्ट/स्कोर कमीशन की वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड किया गया है।
कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन/लिंक पर जाकर और जरूरी जानकारी डालकर अपना स्कोर/रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। पीईटी रिजल्ट आयोग के ऑफिशियल मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध हैं।