DU VC Internship Scheme 2024: डीयू वीसी इंटर्नशिप स्कीम के ग्रीष्मकालीन बैच का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
VCIS Summer Internship 2024: ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 7 जून से 6 अगस्त 2024 तक आयोजित होगी, जिसमें छात्रों को प्रतिमाह 10,500 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | June 7, 2024 | 10:29 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की वीसी इंटर्नशिप स्कीम के तहत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप-2024 के लिए नए बैच का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आज यानी 7 जून (शुक्रवार) को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि, जिंदगी में मुश्किलें बहुत आएंगी, लेकिन उन पर काबू पाना सीखना बहुत जरूरी है।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने विद्यार्थियों को अपने हाथों से बैज भी प्रदान किए। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर कार्यालय के माध्यम से अपने यूजी और पीजी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में ही इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 से कुलपति इंटर्नशिप स्कीम (वीसीआईएस) की शुरुआत की गई थी।
ओरिएंटेशन के दौरान विद्यार्थियों को बुराई और अच्छाई में अंतर को समझाते हुए कुलपति ने कहा कि बुराई सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता, फिर भी यह अपने आप आ जाती है। जबकि अच्छाई सिखाने के लिए स्कूल हैं, लेकिन फिर भी इसके लिए बहुत प्रयास करने पड़ते हैं।
Also read DU Admission 2024: डीयू में सिंगल गर्ल चाइल्ड को मिलेगा आरक्षण, नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश शुरू
कुलपति ने आगे कहा कि, वीसी इंटर्नशिप स्कीम के माध्यम से विद्यार्थियों को इसे समझने और सीखने में मदद मिलेगी। स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सामूहिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में अच्छाई को बढ़ावा देने में सहायता कर सकते हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों को इस योजना के तहत स्टाइपेंड भी दी जाती है।
प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि, इस बार वीसीआईएस समर इंटर्नशिप-2024 के लिए डीएसडब्ल्यू कार्यालय में 6,464 आवेदन प्राप्त हुए थे। पिछली परीक्षा में एसजीपीए 8.1 या उससे अधिक अंक वाले 1,564 आवेदकों को समूह चर्चा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। ढाई दिनों तक 4 सत्रों में समूह चर्चा का आयोजन किया गया। समूह चर्चा के दौरान विद्यार्थियों के प्रत्येक बैच में 10 से 12 आवेदक शामिल थे।
एसजीपीए और जीडी अंकों के उचित वेटेज के संयोजन के साथ इनमें से 140 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। इनकी नियुक्ति विश्वविद्यालय की 45 विभिन्न शाखाओं/अनुभागों में की जाएगी। ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 7 जून 2024 से 6 अगस्त 2024 तक आयोजित होगी, जिसमें प्रतिमाह 10,500 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें