DU Admission 2024: डीयू यूजी सीएसएएस राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम du.ac.in पर जारी
डीयू यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट आवंटित उम्मीदवारों को 27 अगस्त तक डीयू यूजी सीएसएएस 2024 आवंटित सीट स्वीकार करनी होगी।
Abhay Pratap Singh | August 26, 2024 | 07:31 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने डीयू यूजी सीएसएएस 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर डीयू यूजी सीएसएएस राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं।
डीयू प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राउंड 2 में कुल 24,869 नए आवंटन किए गए और 27,554 उम्मीदवारों ने अपग्रेड विकल्प के माध्यम से उच्च वरीयता प्राप्त की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी इस वर्ष 69 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में लगभग 71,600 सीटों (अतिरिक्त सीटों को छोड़कर) पर छात्रों को प्रवेश देगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि, प्रवेश 1,559 विभिन्न कार्यक्रमों और कॉलेज संयोजनों में किए जाएंगे। दूसरे आवंटन राउंड में विश्वविद्यालय सीटों को बेहतर ढंग से भरने के लिए अतिरिक्त आवंटन का आयोजन करेगा। जिससे शैक्षणिक सत्र 29 अगस्त 2024 से शुरू हो सके।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों को 27 अगस्त तक डीयू यूजी सीएसएएस 2024 आवंटित सीट स्वीकार करनी होगी। कॉलेज 26 अगस्त से 29 अगस्त शाम 4:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे। राउंड 2 आवंटन के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 अगस्त शाम 4:59 बजे है।
नोटिस में कहा गया कि, विश्वविद्यालय की नीति के अनुसार दूसरे राउंड में अमान्य प्रमाण पत्र/ दस्तावेज के कारण राउंड-1 में खारिज किए गए सभी उम्मीदवारों को सीटों की उपलब्धता के अधीन उनकी योग्यता और वरीयता के अनुसार यूआर श्रेणी में पुनर्विचार किया गया है।
DU UG Second Allotment 2024: आवश्यक दस्तावेज
डीयू यूजी 2024 प्रवेश और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- सीयूईटी यूजी 2024 स्कोरकार्ड।
- कक्षा 10 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
- कक्षा 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
- स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) या स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (एसएलसी)।
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)।
- श्रेणी प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी), यदि लागू हो।
- पासपोर्ट साइज की फोटो।
- एड्रेस प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्ट)।
- प्रोविजनल सर्टिफिकेट।
- चरित्र प्रमाण पत्र।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें