JCECEB 2025 Result: झारखंड पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी विषयों का रिजल्ट 31 जुलाई को होगा घोषित, अधिसूचना जारी

Santosh Kumar | July 29, 2025 | 09:28 PM IST | 1 min read

बोर्ड 31 जुलाई से आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से सभी उम्मीदवारों की ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए लिंक सक्रिय करेगा।

झारखंड पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी विषयों का रिजल्ट jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
झारखंड पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी विषयों का रिजल्ट jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने 15 जून, 2025 को आयोजित कृषि एवं अन्य संबद्ध पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम की तिथि घोषित कर दी है। झारखंड पीसीबी, पीसीएम और पीसीएमबी विषय समूहों के परिणाम 31 जुलाई, 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in के होमपेज पर "रिजल्ट कॉलम" के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

बोर्ड 31 जुलाई से आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से सभी उम्मीदवारों की ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए लिंक सक्रिय करेगा। जेसीईसीईबी 2025 के सभी चार सेटों की उत्तर कुंजी 16 जून को पहले ही जारी की जा चुकी है।

JCECEB 2025 Result: जेसीईसीईबी आंसर की पहले ही जारी

इस पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा 19 जून तक सक्रिय थी। जेसीईसीईबी ने फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया है। झारखंड पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी विषयों की फाइनल आंसर की वेबसाइट पर अपलोड की है।

बोर्ड ने प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम उत्तर कुंजी अपलोड की है। परीक्षा परिणाम के आधार पर आयोजित किए जाने वाले साक्षात्कार हेतु विज्ञापन बोर्ड द्वारा शीघ्र ही समाचार पत्रों एवं बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Also readJCECEB 2025 Answer Key: झारखंड पीसीबी, पीसीएम और पीसीएमबी की आंसर-की जारी, करें डाउनलोड

JCECEB 2025 Result: कैसे कर सकेंगे चेक?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से जेसीईसीईबी पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी विषयों का रिजल्ट चेक कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, 'रिजल्ट कॉलम' पर क्लिक करें।
  • जेसीईसीईबी 2025 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • परीक्षा के नाम का उपयोग करके पोर्टल पर आईडी लॉगिन करें।
  • जेसीईसीईबी पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी रिजल्ट डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications