Santosh Kumar | September 3, 2025 | 06:35 PM IST | 2 mins read
जिन उम्मीदवारों को किसी भी प्रोग्राम में प्रवेश नहीं मिल पाया है, वे कल 4 सितंबर शाम 5 बजे से मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक (यूजी) प्रवेश 2025-26 के लिए मॉप-अप राउंड का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस राउंड में रिक्त सीटों को भरने के लिए प्रवेश प्रक्रिया सीयूईटी अंकों के बजाय कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर होगी। जिन छात्रों को पिछले राउंड में सीट आवंटन नहीं मिला था या जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर पंजीकरण करना होगा।
विश्वविद्यालय मॉप-अप राउंड के लिए कॉलेजों और प्रोग्रामों की रिक्त सीटों की सूची जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों को किसी भी प्रोग्राम में प्रवेश नहीं मिल पाया है, वे कल 4 सितंबर शाम 5 बजे से मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पहले से पंजीकृत और भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीएसएयू (यूजी)-2025 पोर्टल पर पुनः आवेदन करना होगा। इसके लिए पंजीकरण शुल्क के साथ-साथ 1000 रुपये का एकमुश्त गैर-वापसी योग्य मोप-अप शुल्क देना होगा।
पंजीकरण शुल्क श्रेणी के अनुसार 250 रुपये (यूआर/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस) और 100 रुपये (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी) है। जो उम्मीदवार पहले ही सीयूईटी स्कोर से दाखिला ले चुके हैं, वे मोप-अप दौर में शामिल नहीं हो सकते।
Also readDU PG Admission 2025: डीयू पीजी स्पॉट राउंड 4 एडमिशन शेड्यूल जारी, 8 सितंबर को आवंटन
डीयू यूजी प्रवेश 2025-26 के लिए रिक्त सीटों की सूची 4 सितंबर शाम 5 बजे वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार 4 सितंबर शाम 5 बजे से 7 सितंबर 2025, रात 11:59 बजे तक मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डीयू यूजी मॉप-अप राउंड के लिए कॉलेजों द्वारा आवंटन 8 सितंबर, शाम 5 बजे से 11 सितंबर, 2025, शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसके बाद, उम्मीदवारों द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2025, शाम 5 बजे होगी।
उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत प्रोफाइल पूरी करनी होगी। पहले से पंजीकृत उम्मीदवार अपनी प्रोफाइल संपादित कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सहायक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे और कार्यक्रम व कॉलेज का चयन करना होगा।
यह रैंकिंग विभिन्न मानदंडों के आधार पर भारत के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन करती है। एनआईआरएफ रैंकिंग का यह 10वां संस्करण होगा और इसमें कई नए बदलाव होने की उम्मीद है।
Santosh Kumar