DU PG Admission 2025: डीयू पीजी स्पॉट राउंड 4 एडमिशन शेड्यूल जारी, 8 सितंबर को सीट आवंटन

Saurabh Pandey | September 3, 2025 | 07:26 AM IST | 2 mins read

डीयू पीजी स्पॉट राउंड 4 प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। विश्वविद्यालय ने राउंड 3 के लिए रिक्त सीटों 2025 की सूची आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी कर दी है।

किसी विशेष स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट अंतिम होगी और बाद के किसी भी राउंड में अपग्रेड नहीं की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
किसी विशेष स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट अंतिम होगी और बाद के किसी भी राउंड में अपग्रेड नहीं की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू पीजी स्पॉट राउंड 4 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू कर दी है, इच्छुक छात्र 6 सितंबर 2025 (शाम 4 बजे) तक आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

डीयू पीजी स्पॉट राउंड 4 का आवंटन 8 सितंबर को जारी किया जाएगा। छात्र 10 सितंबर तक अपनी चौथे स्पॉट राउंड की आवंटित सीटों को स्वीकार कर सकते हैं।

डीयू पीजी स्पॉट राउंड 4 प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। विश्वविद्यालय ने राउंड 3 के लिए रिक्त सीटों 2025 की सूची आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी कर दी है।

DU PG Admission 2025: स्पॉट राउंड 4 शेड्यूल

क्रमांक
एडमिशन शेड्यूल
तिथि और समय सीमा
1
उम्मीदवारों द्वारा स्पॉट एडमिशन राउंड-IV के लिए आवेदन करने की तिथि
मंगलवार, 2 सितम्बर 2025 शाम 5 बजे से शनिवार, 6 सितम्बर 2025 को शाम 4:59 बजे तक
2
स्पॉट एडमिशन राउंड-IV के लिए आवंटन की घोषणा
सोमवार, 8 सितम्बर 2025
3
उम्मीदवारों द्वारा आवंटित सीट को "स्वीकार" करने की तिथि
सोमवार, 8 सितम्बर 2025 से बुधवार, 10 सितम्बर 2025 की रात 11:59 बजे तक
4
विभाग/कॉलेज द्वारा ऑनलाइन आवेदन को सत्यापित और स्वीकृत करने की तिथि
सोमवार, 8 सितम्बर 2025 से गुरुवार, 11 सितम्बर 2025 की रात 11:59 बजे तक
5
उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि
शुक्रवार, 12 सितम्बर 2025 को शाम 4:59 बजे तक

DU PG Spot Round 4 2025: अपग्रेड और विड्रॉल का विकल्प नहीं

जिन उम्मीदवारों ने CSAS (PG) - 2025 के लिए आवेदन किया था, लेकिन किसी कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला है, वे अपने डैशबोर्ड से उस कार्यक्रम के लिए स्पॉट राउंड चुनकर संबंधित कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को स्पॉट राउंड 4 कार्यक्रम का सख्ती से पालन करने की भी सलाह दी जाती है। स्पॉट एडमिशन राउंड के दौरान "अपग्रेड" और "वापस लेने" का कोई विकल्प नहीं होगा।

Also read DU NCWEB Admission 2025: डीयू एनसीवेब 5वीं कटऑफ बीए, बीकॉम प्रवेश के लिए ncweb.du.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें

विशेष स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट अंतिम

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि किसी विशेष स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट अंतिम होगी और बाद के किसी भी राउंड में अपग्रेड नहीं की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को किसी भी कार्यक्रम में स्पॉट राउंड I/II/III में सीट आवंटित की गई थी, लेकिन उन्होंने शुल्क स्वीकार नहीं किया या भुगतान नहीं किया, वे उस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगे।

DU PG admission 2025: आवेदन शुल्क

डीयू पीजी प्रवेश 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

  • यूआर/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क प्रति कार्यक्रम 250 रुपये है।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क प्रति कार्यक्रम 100 रुपये है।
  • स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लागू है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications