Abhay Pratap Singh | September 1, 2025 | 05:21 PM IST | 2 mins read
डीयू एनसीवेब के बीए और बीकॉम कोर्स में एडमिशन के लिए योग्य कैंडिडेट 2 सितंबर को सुबह 10 बजे से 3 सितंबर को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉन कॉलिजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए और बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 5वीं कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर जाकर एनसीवेब 5th कटऑफ लिस्ट 2025 जांच सकते हैं।
नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड 2025 की 5वीं कट-ऑफ लिस्ट में श्रेणी, कॉलेज एवं कोर्स के अनुसार स्कोर की जांच कर सकते हैं। डीयू एनएसीवेब के बीए और बीकॉम प्रोग्राम में अब तक लगभग 11,600 छात्राओं को दाखिला दिया जा चुका है, जबकि करीब 3,600 सीटें अभी भी खाली हैं।
योग्य उम्मीदवार 2 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से 3 सितंबर को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, सभी कॉलेजों को 4 सितंबर शाम 5 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी तथा छात्राओं को 5 सितंबर (शाम 5 बजे) तक फीस का भुगतान करना होगा।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “बीए और बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नॉन-कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की पांचवीं कट-ऑफ सूची शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 के लिए जारी कर दी गई है। यह सूची 1 सितंबर, 2025 से www.du.ac.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 2 सितम्बर, 2025 से शुरू होगी।”
डीयू एनसीवेब 5वीं कटऑफ 2025 के बाद भी यदि सीटें बचती हैं, तो उन्हें भरने के लिए स्पेशल ड्राइव कटऑफ 8 सितंबर, 2025 को जारी की जाएगी। पहली से 5वीं कटऑफ के दौरान किसी कारण से एनसीवेब के बीए, बीकॉम में प्रवेश नहीं लेने वाले अभ्यर्थी इस दौरान दाखिला ले सकते हैं। यह प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी।
एनसीडब्ल्यूईबी की 5वीं कट-ऑफ सूची के अनुसार, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, राजधानी कॉलेज, एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स, हंसराज कॉलेज और मिरांडा हाउस ने अपने बीकॉम प्रवेश बंद कर दिए हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।