Abhay Pratap Singh | December 26, 2024 | 09:29 PM IST | 1 min read
डीयू में हिंदू अध्ययन में पीएचडी पाठ्यक्रम शुरू करने की पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए अवसर सृजित करना है।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से हिंदू अध्ययन (Hindu Studies) में पीएचडी पाठयक्रम शुरू करेगा। विश्वविद्यालय की स्थायी समिति के प्रस्ताव में यह जानकारी दी गई है। हिंदू अध्ययन केंद्र के शासी निकाय ने पीएचडी कार्यक्रम 2025-26 में शुरू करने की सिफारिश की है।
प्रस्ताव के अनुसार, पहले इस कार्यक्रम को मौजूदा शैक्षणिक सत्र में शुरू करने का इरादा था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। हिंदू अध्ययन केंद्र की संयुक्त निदेशक प्रेरणा मल्होत्रा ने बताया कि हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने की पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए अवसर सृजित करना है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमारे शासी निकाय ने हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने की सिफारिश की है और इस मामले को अकादमिक परिषद के समक्ष रखा जाएगा। छात्र शोध के अवसरों के बारे में पूछताछ करने के लिए केंद्र से संपर्क कर रहे हैं, खासकर वे छात्र जो हिंदू अध्ययन में पहले से ही जेआरएफ और नेट उत्तीर्ण हैं।”
Also readDelhi University: एनसीवेब परीक्षा में बड़े पैमाने पर असफलता के बाद डीयू ने दिए जांच के आदेश
प्रेरणा मल्होत्रा ने बताया कि एक प्रमुख संस्थान के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय हिंदू अध्ययन के विविध क्षेत्रों में ऐसे अवसर प्रदान करने और शोध को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। शुरुआत में, हिंदू अध्ययन केंद्र में 10 सीट हैं, जिसमें लागू आरक्षण और अतिरिक्त श्रेणियों के तहत सीट शामिल हैं।
प्रस्ताव के मुताबिक, केंद्र के बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक आवश्यकताओं के आधार पर भविष्य में सीट की संख्या बढ़ सकती हैं। डीयू की अकादमिक परिषद 27 दिसंबर को अपनी बैठक के दौरान सिफारिश की समीक्षा करेगी और उस पर निर्णय लेगी।