Abhay Pratap Singh | December 26, 2024 | 07:11 PM IST | 2 mins read
एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 16 जनवरी, 2025 तय की गई है।
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न शाखाओं में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। नोटिफिकेशन के अनुसार, एसबीआई पीओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट bank.sbi पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
एसबीआई पीओ भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 600 पदों को भरा जाएगी। एसबीआई रेगुलर वैकेंसी के तहत एससी के 87, एसटी के 43, ओबीसी के 158, ईडब्ल्यूएस के 58 और जनरल के 240 सहित कुल 586 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। इसके अलावा, बैकलॉग वैकेंसी के तहत एसटी कैटगरी के कुल 14 पद भरे जाएंगे।
एसबीआई पीओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 तय की गई है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है, जबकि आरक्षित वर्ग जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
SBI PO 2024 चयन प्रक्रिया में तीन चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साइकोमेट्रिक टेस्ट को शामिल किया गया है। प्रोबेशनरी ऑफिसर आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक bank.sbi/web/careers/current-openings पर उपलब्ध है। एसबीआई पीओ भर्ती 2024 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।