Delhi University: दिल्ली में छात्रा ने टॉयलेट क्लीनर से तेजाब हमले का किया नाटक, साजिश रचने वाला पिता गिरफ्तार
Press Trust of India | October 28, 2025 | 01:03 PM IST | 4 mins read
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड में पढ़ने वाली बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया कि तीन लोगों ने उस पर ‘तेजाब’ हमला किया था।
नई दिल्ली: दिल्ली में ‘तेजाब’ हमले का आरोप लगाने वाली कॉलेज छात्रा ने अपने पिता के कहने पर झूठ बोला था, क्योंकि उसका पिता अपने खिलाफ रेप की शिकायत का बदला लेना चाहता था। पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता अकील खान को ‘टॉयलेट क्लीनर’ से ‘तेजाब हमले’ की झूठी कहानी गढ़ने और उस व्यक्ति की पत्नी से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिस पर उसकी बेटी ने अपने ऊपर ‘तेजाब’ फेंकने का आरोप लगाया था।
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड में पढ़ने वाली बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया कि तीन लोगों ने उस पर ‘तेजाब’ हमला किया था। उसने तीनों व्यक्तियों का नाम बताया था, जिसमें छात्रा के पिता पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पति और उसके साथी इशान व अरमान (दोनों भाई) शामिल थे, बाद में पता चला कि दोनों भाई छात्रा के भी रिश्तेदार हैं।
डीयू छात्रा के पिता पर रेप का आरोप -
पुलिस ने बताया कि छात्रा ने दावा किया था कि उस पर हमला उस वक्त हुआ था, जब वह अतिरिक्त कक्षा में शामिल होने जा रही थी। हालांकि, उसके दावे के जवाब में जल्द कई आरोप सामने आए, जिनमें से एक में ‘‘पीड़िता’’ के पिता पर रेप का आरोप लगाया गया था। पुलिस को पहले छात्रा के बयान और अपराध के समय आरोपी व्यक्ति की ‘लोकेशन’ के संबंध में विसंगतियां मिली थीं।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि आरोपी व्यक्ति की पत्नी ने पहले कथित पीड़िता के पिता अकील खान पर रेप का आरोप लगाया था। मामले की रिपोर्ट भलस्वा डेयरी थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि 2021 से 2024 के बीच वह अकील खान की मोजे की फैक्टरी में काम करती थी, जहां खान ने उसका यौन उत्पीड़न किया और उसकी निजी तस्वीरों और वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल किया।
एसिड हमला फर्जी था -
पुलिस के मुताबिक, महिला ने 24 और 25 अक्टूबर को पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) में फोन किया, लेकिन लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई। एक अधिकारी के अनुसार, आरोप के आधार पर पुलिस ने खान से पूछताछ की, जिसमें उसने खुलासा किया कि उसने ‘तेजाब’ हमले की झूठी कहानी गढ़ी थी और जिस तरल पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था, वह साधारण ‘टॉयलेट क्लीनर’ था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने (छात्रा ने) ई-रिक्शा से उतरने के बाद कथित तौर पर अपने हाथ पर टॉयलेट क्लीनर लगा लिया... और ध्यान आकर्षित करने के लिए चिल्लाई।’’ अधिकारी ने बताया कि महिला अपने घर से बैग में यह तरल पदार्थ लेकर गई थी। इससे पहले, जांच अधिकारियों ने इस बात पर सवाल उठाए थे कि छात्रा अपने गंतव्य से लगभग 300 मीटर दूर ई-रिक्शा से क्यों उतरी।
पुलिस ने कहा, ‘‘अशोक विहार तक वह अपने भाई के साथ स्कूटर पर थी। उसके बाद वह कॉलेज के लिए ई-रिक्शा लेकर गई, लेकिन कॉलेज के मुख्य द्वार से 300 मीटर पहले ही उतर गई।’’ इसके अलावा, जांच के दौरान पाया गया कि घटना के समय आरोपी व्यक्ति की ‘लोकेशन’ करोल बाग में थी, जो अपराध स्थल से लगभग पांच किलोमीटर दूर है। अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि अपराध में जिस मोटरसाइकिल के शामिल होने का आरोप लगाया गया था, वह भी करोल बाग में ही थी।
पुराने विवाद -
पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए आरोपी व्यक्ति ने कहा कि घटना के समय वह उस इलाके में मौजूद नहीं था। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर तेजाब के कोई निशान नहीं मिले, न ही अपराध स्थल के सीसीटीवी फुटेज में कथित हमलावरों की कोई झलक दिखी।
पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को इलाके में तेजाब की कोई भी बोतल फेंकी हुई नहीं मिली। उसने बताया कि छात्रा के दूर के रिश्तेदार इशान और अरमान अपनी मां शबनम के साथ आगरा में हैं। पुलिस के मुताबिक, शबनम मंगोलपुरी में रहती है और उसके दोनों बेटे जल्द जांच में शामिल होंगे।
पुलिस के अनुसार, 2018 में शबनम ने भी अकील खान पर बलात्कार का आरोप लगाया था और वह मामला अब भी अदालत में विचाराधीन है। पुलिस ने बताया कि बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में एक संपत्ति को लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद है। शबनम ने खान पर तेजाब से हमला करने का भी आरोप लगाया था और मंगोलपुरी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। भाषा सुरभि पारुल पारुल
अगली खबर
]Uttarakhand News: निजी विद्यालयों द्वारा अधिक फीस वसूलने के मामलों की जांच के लिए समिति गठित - उत्तराखंड सरकार
याचिकाकर्ता ने दलील दी कि स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों को विशिष्ट दुकानों से नोटबुक, किताबें और पोशाक खरीदने के लिए मजबूर करते है, जिनकी कीमतें आमतौर पर सामान्य बाजार दरों से अधिक होती हैं।
Press Trust of India | 4 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट