Delhi Education Scheme: दिल्ली सरकार 10वीं के 1,200 मेधावी छात्रों को देगी लैपटॉप; स्थापित होंगी आईसीटी लैब्स
Abhay Pratap Singh | July 22, 2025 | 06:56 PM IST | 2 mins read
एनईपी 2020 के विजन के अनुरूप और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने ‘मुख्यमंत्री डिजिटल एजुकेशन योजना’ को मंजूरी दी है।
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज यानी 22 जुलाई (मंगलवार) को 10वीं कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले 1,200 मेधावी छात्रों को मुफ्त आई7 लैपटॉप देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, सरकार द्वारा संचालित 175 स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है।
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये ऐतिहासिक निर्णय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए। मुख्यमंत्री डिजिटल शिक्षा योजना के तहत, दिल्ली सरकार के स्कूलों के उन छात्रों को आई7 लैपटॉप दिए जाएंगे, जिन्होंने 10वीं कक्षा की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।
मंत्री ने कहा कि यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उनकी भविष्य की डिजिटल शिक्षा आवश्यकताओं को पूरा करेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना पर 8 करोड़ रुपए का व्यय होगा। सूद ने पिछली आप सरकार के “शिक्षा में क्रांति” के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 1,074 सरकारी स्कूलों में से किसी में भी कार्यात्मक कंप्यूटर लैब नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में चालू सत्र में 175 स्कूलों में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) प्रयोगशालाएं स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। सूद ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के मापदंडों के अनुसार स्थापित प्रत्येक आईसीटी लैब में 40 कंप्यूटर होंगे।
Also read CBSE: सीबीएसई ने स्कूल सुरक्षा नियमों किया बदलाव, परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाना अनिवार्य
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत 100 सरकारी स्कूलों में 100 आईसीटी लैब स्थापित करने के लिए एक निजी संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि, यह पहल छात्रों को बदलते तकनीकी युग की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा, कौशल और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
मुख्यमंत्री डिजिटल एजुकेशन योजना -
मंत्री ने आगे कहा, NEP 2020 के विजन के अनुरूप और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने ‘मुख्यमंत्री डिजिटल एजुकेशन योजना’ को दी मंजूरी है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मेधावी छात्र आर्थिक तंगी के कारण तकनीकी दुनिया से वंचित न रह जाए।
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने एक्स पर कहा, इस योजना के तहत कक्षा 10वीं के 1,200 प्रतिभावान छात्रों को उच्च प्रदर्शन क्षमता वाले i7 कॉन्फ़िगरेशन लैपटॉप निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। 8 करोड़ के बजट से संचालित यह प्रयास छात्रों को तकनीकी संसाधनों से सशक्त बनाकर उनके डिजिटल सपनों को नई उड़ान देने का कार्य करेगा।
(पीटीआई से प्राप्त इनपुट के आधार पर)
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना