Delhi News: दिल्ली मेट्रो में छात्रों को टिकट पर 50% छूट देने के लिए केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

केजरीवाल ने घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी 5 फरवरी को दोबारा चुनाव जीतती है तो छात्राओं को मुफ्त बस यात्रा दी जाएगी।

पूर्व सीएम ने इस संबंध में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। (इमेज-X/@ArvindKejriwal)
पूर्व सीएम ने इस संबंध में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। (इमेज-X/@ArvindKejriwal)

Santosh Kumar | January 17, 2025 | 02:38 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत छूट की मांग की है। आप की ओर से यह पत्र ऐसे समय आया है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने वाली है। पूर्व सीएम ने इस संबंध में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है।

केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि छात्रों को दी जाने वाली छूट का बोझ केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को बराबर उठाना चाहिए। केंद्र सरकार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) में भी आप की भागीदार है।

Delhi Metro: मुफ्त बस सेवा, मेट्रो टिकट पर छूट

केजरीवाल ने कहा, "हम यह सुविधा छात्रों को भी उपलब्ध कराएंगे ताकि उनका वित्तीय बोझ कम हो और शिक्षा को बढ़ावा मिले।" उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर वह दोबारा सत्ता में आए तो यह योजना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "छात्रों के लिए मेट्रो का किराया महंगा है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी से इस योजना को शुरू करने का अनुरोध किया है और हम इसका आधा खर्च वहन करने के लिए तैयार हैं।"

केजरीवाल ने घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी 5 फरवरी को दोबारा चुनाव जीतती है तो छात्राओं को मुफ्त बस यात्रा दी जाएगी। बता दें कि आप सरकार पहले से ही शहर में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा प्रदान कर रही है।

Also readStudy Abroad: दिल्ली के दलित छात्रों के लिए अरविंद केजरीवाल ने की अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा

Delhi Election 2025: 5 फरवरी को होगा मतदान

केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद इस पहल की शुरुआत की जा सकती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पार्टी की प्रदेश इकाई के कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे।

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। हाल ही में आप ने दिल्ली के दलित छात्रों के लिए अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा की थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications