Santosh Kumar | October 18, 2025 | 05:13 PM IST | 1 min read
यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दी है। यूपीपीएससी पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की गई। अभ्यर्थी अब अपने उत्तरों की तुलना कर सकते हैं और अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। आयोग ने आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की है।
यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए। आयोग ने सामान्य अध्ययन (जीएस) पेपर 1 और सीसैट पेपर 2 की आंसर की जारी कर दी है।
यूपीपीएससी आंसर की 24 अक्टूबर तक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकेगी। किसी उत्तर पर आपत्ति होने पर अभ्यर्थी संबंधित प्रश्न संख्या, आयोग का उत्तर और अपना प्रस्तावित उत्तर (a,b,c,d सहित) निर्धारित प्रारूप में भेजें।
अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न और उनसे संबंधित साक्ष्य एक ही प्रपत्र में प्रस्तुत करने होंगे। आपत्ति पत्र सीलबंद लिफाफे में बंद करके परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन-5 अनुभाग, यूपीपीएससी, प्रयागराज – 211018 के पते पर भेजना होगा।
आपत्तियां डाक द्वारा या आयोग के काउंटर पर किसी भी कार्य दिवस पर 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती हैं। यूपीपीएससी उत्तर कुंजी पर असत्यापित, अस्पष्ट या असंगत आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
केवल प्रश्न पुस्तिका बारकोड संख्या 2471441 (पेपर 1) और 4471529 (पेपर 2) से संबंधित आपत्तियां ही स्वीकार की जाएंगी। अभ्यर्थियों को आपत्ति प्रस्तुत करने से पहले अधिसूचना में दिए गए निर्देशों को पढ़ना और प्रारूप देखना चाहिए।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2025 (चतुर्थ चरण) के तहत सामाजिक विज्ञान विषय (विषय कोड-112) की रद्द परीक्षा को 22 अक्टूबर 2025 को आयोजित करने की घोषणा की है।
Santosh Kumar