UPSSSC Mains Exam Schedule 2025: यूपीएसएसएससी मुख्य परीक्षा शेड्यूल विभिन्न पदों के लिए जारी, एग्जाम डेट जानें

Abhay Pratap Singh | October 17, 2025 | 09:02 AM IST | 2 mins read

आयोग ने नोटिस में कहा कि, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला), जूनियर सहायक और आशुलिपिक के लिए मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी किया जाएगा।

आयोग ने जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2024 के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के परिणाम की संशोधित कटऑफ भी जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आयोग ने जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2024 के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के परिणाम की संशोधित कटऑफ भी जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती 2024 के लिए मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों के लिए मुख्य परीक्षा 11 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।

UPSSSC Health Worker Mains Exam Date 2025: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्य परीक्षा

विज्ञापन संख्या-11-परीक्षा/2024 के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा 11 जनवरी, 2026 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर एडमिट कार्ड उचित समय पर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

आयोग ने एक अन्य नोटिस में कहा कि, “यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय महिला के स्थान पर पुरुष अंकित करने वाले 43 अभ्यर्थियों में से आयोग द्वारा सुनवाई में अनुपस्थित 30 उम्मीदवारों का अभ्यर्थन निरस्त किए जाने तथा 13 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में महिला श्रेणी के अंतर्गत शामिल होने की अनुमति दी गई है।”

Also readUPSSSC JA DV Schedule: यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट डीवी शेड्यूल upsssc.gov.in पर जारी, आवश्यक दस्तावेज जानें

UPSSSC Junior Assistant Mains Exam Date 2025: जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा

विज्ञापन संख्या-12-परीक्षा/2024 के तहत जूनियर सहायक मुख्य परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी, 2026 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (PET 2023) के नार्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए कुल 1,32,538 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है।

यूपीएसएसएससी ने आधिकारिक सूचना में कहा, “होमगार्ड्स मुख्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में विज्ञापित जूनियर सहायक के 65 पदों में से, क्षैतिज आरक्षण के तहत होमगार्ड स्वयंसेवकों और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए निर्धारित 16 पदों के लिए मुख्य परीक्षा हेतु शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की संशोधित कटऑफ जारी कर दी गई है।”

UPSSSC Stenographer Mains Exam Date 2025: स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा तिथि

विज्ञापन संख्या-13-परीक्षा/2024 के अंतर्गत स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा 18 जनवरी, 2026 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कराई जाएगी। यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट जारी की जाएगी। नवीनतम अपडेट के लिए upsssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications