Delhi Coaching Centre Deaths: राऊ आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में नहीं था बायोमेट्रिक लॉक सिस्टम- संस्थान के छात्र
संस्थान के छात्र ने बताया कि इलाके में हर साल जलभराव की समस्या होती है। नगर निगम अधिकारियों से कई शिकायतें की गई, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।
Press Trust of India | July 30, 2024 | 04:27 PM IST
नई दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर (दिल्ली) स्थित राऊ आईएएस कोचिंग सेंटर में 27 जुलाई को बाढ़ के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। मंगलवार को जानकारी देते हुए संस्थान के छात्रों ने बताया कि राऊ आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में कोई बायोमेट्रिक लॉक सिस्टम नहीं था।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, “तीनों छात्र ओल्ड राजेंद्र नगर में राऊ आईएएस स्टडी सर्किल की इमारत के बेसमेंट में फंस गए थे, क्योंकि भारी बारिश के कारण पानी भर जाने के कारण बायोमेट्रिक लॉक खराब हो गया था।”
राऊ आईएएस स्टडी सर्किल के 22 वर्षीय छात्र ने बताया कि बिल्डिंग के बेसमेंट में कोई बायोमेट्रिक लॉक सिस्टम नहीं लगाया गया था।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला निवासी छात्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया, “बेसमेंट में कोई बायोमेट्रिक लॉक सिस्टम नहीं था। बेसमेंट का इस्तेमाल मुख्य रूप से मॉक टेस्ट आयोजित करने और अध्ययन सामग्री रखने के लिए किया जाता था।”
छात्र ने बताया कि बेसमेंट में दो दरवाजे थे और एक दरवाजा आमतौर पर शाम 6 बजे के आसपास बंद कर दिया जाता था। मुझे लगता है कि जिन छात्रों की मौत हुई है, वे बंद गेट के पास कहीं फंस गए थे, जिसके कारण वे बाहर नहीं आ सके।
छात्र ने कहा, “संस्थान प्रशासन हर बार बारिश होने पर लाइब्रेरी बंद कर देता था, लेकिन मुझे नहीं पता कि उस दिन क्या हुआ था।” यह घटना उस दिन हुई जब वह संस्थान से बाहर निकला था। स्टूडेंट ने आगे कहा, “मैं लगभग हर दिन उसी लाइब्रेरी में पढ़ता था लेकिन उस दिन मेरी कक्षा शाम 6:10 बजे समाप्त हो गई और मैं चला गया।”
राऊ आईएएस स्टडी सर्किल के अन्य छात्र ने भी कहा कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में कोई बायोमेट्रिक या स्वचालित दरवाजा लॉकिंग सिस्टम नहीं था। हालांकि यह सिस्टम आमतौर पर कई संस्थानों के बेसमेंट में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसे यहां नहीं लगाया गया था।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें