एनसीईआरटी प्रोफेसर भर्ती 2024 के तहत रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।
Abhay Pratap Singh | July 30, 2024 | 03:29 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। योग्य उम्मीदवार एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ncert.nic.in पर जाकर एनसीईआरटी प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एनसीईआरटी भर्ती 2024 के तहत आवेदन की आखिरी तिथि 16 अगस्त तय की गई है। एनसीईआरटी द्वारा ये पद नई दिल्ली, अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर और शिलांग स्थित केंद्रों पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा जारी नहीं की गई है।
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, एससी/ एसटी/ दिव्यांग श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड अच्छे से पढ़ लेना चाहिए:
एनसीईआरटी प्रोफेसर भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में कुल 123 रिक्तयां भरी जाएंगी। जिनमें से प्रोफेसर के 33 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 32 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के 58 पद शामिल हैं। एनसीईआरटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनसीईआरटी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
एनसीईआरटी भर्ती 2024 के माध्यम से प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,44,200 रुपये और एसोसिएट प्रोफेसर को 1,31,400 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, असिस्टेंट प्रोफेसर व असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद पर चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 57,700 रुपये सैलरी मिलेगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से एनसीईआरटी प्रोफेसर भर्ती आवेदन पत्र भर सकते हैं: